पटना : पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना संक्रमण पांव पसारे हुए हैं. जिससे लोगों में काफी भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पूरी दुनिया इस संक्रमण को लेकर त्राहि-त्राहि कर रही है. वहीं, भारत में कोरोना को हराने के लिए एक तरफ जहां डॉक्टर लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ आम लोग भगवान उपासना में लगे हैं. आज राम नवमी है, तो लोग भगवान से कोरोना संक्रमण समाप्त करने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
'कोरोना का करें संहार'
राजधानी पटना के सचिवालय स्थित नौलखा मंदिर में जहां रामनवमी के दिन भक्तों की भीड़ इकट्ठा हुआ करती थी. वहां, इस बार लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण को लेकर लोग ज्यादा सावधान हैं और एहतियात बरत रहे हैं. मंदिर के संस्थापक और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव भी मंदिर में पूजा करने पहुंचे. जहां उन्होंने मां दुर्गा से यही कामना की है कि जिस तरह से आप राक्षसों का संहार करती हैं, इसी तरह इस कोरोना जैसी महामारी का भी जल्द ही संहार करें और दुनिया को स्वस्थ रखें.
21 दिनों का लॉक डाउन
बता दें कि कोरोना संक्रमण लेकर देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है. लोग सरकार के इस फैसले का स्वागत भी कर रहे हैं. आज रामनवमी के दिन भक्त भगवान से भी यही कामना कर रहे हैं कि जो इन दिनों विपत्ति दुनिया पर आई हुई है, उसे मां जल्द समाप्त करें.