पटनाः देश में लगातार किसान संगठन कृषि कानून के विरोध में धरने पर डटे हुए हैं. वहीं विपक्ष के लोग बिहार में किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि नया कृषि कानून उनके हक में नही है. जिसके लिए महागठबंधन के घटक दलों ने मानव श्रृंखला बनायी थी और चक्का जाम कार्यक्रम में महागठबंधन के नेता शामिल हुए. वहीं हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठन से लगातार केंद्र सरकार बात कर रही है. विपक्ष के लोग बिना बात के इस पर राजनीति कर रहे हैं. जिस तरह की राजनीति विपक्ष कर रहा है, वो ठीक नही है.
चक्का जाम कार्यक्रम रहा फ्लॉप
विपक्ष पर निशाना साधते हुए हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने चक्का जाम किया था, लेकिन बिहार में कहीं भी कुछ देखने को नहीं मिला. पूरी तरह से कार्यक्रम फ्लॉप रहा. इससे पहले भी महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला बनायी थी. उसमें भी बिहार के किसानों का साथ उन्हें नहीं मिला. किसान विपक्ष के साथ नहीं हैं और विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है. नए कृषि कानून को लेकर बिहार के किसानों में कहीं भी विरोध नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि रोड मैप बनाकर लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं
ये भी पढ़ें- फ्लॉप रहा चक्का जाम, वामपंथी दलों के नेतृत्व में मुट्ठी भर लोग मचा रहे हाय तौबा
बिहार की जनता ने चिराग को रिजेक्ट किया
हम प्रवक्ता विजय यादव ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में चिराग रहते कब हैं, कि उन्हें डर लगता है. बिहार की जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है. आज वो जो कुछ भी हैं वह नीतीश कुमार की देन है. बिहार में प्रशासन सक्रिय है जो भी अपराध हो रहा है उसका उद्भेदन समय से हो रहा है और अपराधी जेल भेजे जा रहे हैं. चिराग पासवान को अपनी चिंता करनी चाहिए क्योंकि बिहार के जनता ने उन्हें उनकी चिंता करने का मेंडेट नही दिया. बिहार में सुशासन की सरकार है. यहां अपराध नियंत्रण से लेकर विकास की दिशा में काम हो रहा है.