पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. तमाम लोग अपने घरों के अंदर कैद हैं. सबसे ज्यादा समस्या दिहाड़ी मजदूरों के सामने आ गई है. रोज कमाने और रोज खाने वाले मजदूर दाने-दाने को मोहताज हैं. वहीं, हम पार्टी ने सरकार को दिहाड़ी मजदूरों पर ध्यान देने की बात कही है.
दिहाड़ी मजदूर दाने-दाने को है मोहताज
पीएम मोदी ने लॉक डाउन की घोषणा अगले 21 दिनों के लिए कर दी है. दूसरे राज्यों से रोजी रोजगार छोड़ लोग बिहार आ चुके हैं. वैसे बिहारी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है, जो रोज कमाते और रोज खाते थे.
'सरकार को करनी चाहिए सहायता की घोषणा'
सरकार मजदूरों को आर्थिक सहायता दे हम पार्टी ने दिहाड़ी मजदूरों के पक्ष में आवाज बुलंद किए हैं. हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि दिहाड़ी मजदूर आज की तारीख में दाने-दाने को मोहताज है. ना ही उनके पास रोजगार है. ना ही उनके पास खाने को अनाज हैं. सरकार को दिहाड़ी मजदूरों के लिए जल्द सहायता की घोषणा करनी चाहिए.