पटना : उत्पाद विभाग और पटना पुलिस पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग और पटना पुलिस ने 55 लाख रुपये का विदेशी शराब बरामद किया है. हांलाकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: पटना में कूड़ा गाड़ी की टक्कर से बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
429 कार्टन शराब बरामद
दरअसल, पटना पुलिस और उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर फतुहा इंस्ट्रीयल एरिया स्थित बंद पड़ी सीमेंट फैक्ट्री की तलाशी ली. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को जब तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब मिली तो उनके होश उड़ गये. इस छापेमारी में 429 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. हालांकि, मौके से किसी शराब माफिया की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
इसे भी पढ़ें: किसकी लगेगी लॉटरी? इंतजार खत्म, आज शाम 4 बजे जारी होगा STET का रिजल्ट
शराब माफियाओं की तलाश में जुटी पुलिस
उत्पाद विभाग और पुलिस यह जानने में लगी है कि आखिर वो कौन है, जिनके जरिए से भारी मात्रा में शराब की खेप यहां लाई गई है. फिलहाल पुलिस शराब को जब्त कर शराब माफियाओं की तलाश में जुट गई है.