पटना: राजधानी के 19 वर्षीय रितिक राज ने पूरे बिहार का नाम रोशन करने का काम किया है. रितिक ने अमेरिका के वाशिंगटन स्थित जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ की छात्रवृत्ति हासिल की है. पटना के गोला रोड निवासी रितिक का पैतृक गांव पटना जिले के बिक्रम मोहम्मदपुर है. रितिक राज का कहना है कि 9 साल की उम्र में वह पटना आये और वहां के रेडिएंट स्कूल में पढ़ाई करना शुरू किया. वहीं, से डेस्कटेरिटी ग्लोबल संस्था से जुड़ा और विदेश में कई डिबेट्स में भी भाग लेकर भारत के लिए अवार्ड्स जीते.
2.5 करोड़ की मिली छात्रवृत्ति
बता दें कि रितिक राज जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय संबंध और अंतरराष्ट्रीय राजनीति के विषय का पढ़ाई करेंगे. वहां पर 4 साल तक उन्हें पढ़ाई करनी है और 4 साल के में जो भी फीस या हॉस्टल चार्जेस लगेंगे, यह उनके लिए फ्री होगी. रितिक ने जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय से 2.5 करोड़ रुपये की प्रतिष्ठित अरूप छात्रवृत्ति प्राप्त की है. वहीं, रितिक ने 16 साल की उम्र में थाईलैंड में डिबेट में जीतकर देश के लिए मेडल जीता है. उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप उन्हें मिलेगी जो देश और दुनियाभर में सार्वजनिक हित मे महत्वपूर्ण योगदान देने की योग्यता रखते हैं.
परिवार में कॉलेज जाने वाले पहले शख्स
रितिक का मानना है कि भारत के और छात्र भी इन बातों को समझें कि देश और दुनिया में कई ऐसे स्कॉलरशिप हैं, जिन्हें पाकर वह अच्छे से अच्छे विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर सकते हैं. इसको लेकर उन्हें खुद अंतरराष्ट्रीय संस्था से जुड़ना होगा. उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार से कॉलेज जाने वाले पहले शख्स हैं. उन्होंने बताया कि डेक्सटेरिटी ग्लोबल संस्था ने इसमें उनकी मदद की है.