ETV Bharat / state

Cyber Fraud: इंटरनेट पर डार्क नेट से है खतरा, ऐसे रखें अपना डिजिटल डाटा सुरक्षित - etv bihar

हाल के दिनों में बिहार में साइबर फ्रॉड में बेतहाशा वृद्धि (Cyber Fraud Case Increased in Bihar) हुई है. आए दिन लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी बता रहा है कि आम लोग डार्क नेट और साइबर फ्रॉड (Dark Net and Cyber Fraud) से कैसे बचे और इस जंजाल से अपने डिजिटल डाटा को कैसे सुरक्षित रखें. पढ़ें रिपोर्ट..

Cyber Fraud in Bihar
Cyber Fraud in Bihar
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:59 PM IST

पटना: बिहार में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud in Bihar) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. साइबर फ्रॉड और सिम क्लोनिंग के साथ-साथ मोबाइल एप के सहारे या नए-नए तरीकों को इजाद कर आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों से भी ठगी कर रहे हैं. पटना पुलिस मुख्यालय सहित पटना पुलिस के साइबर डाटा को सुरक्षित रखने वाले साइबर एक्सपर्ट राजन सिंह (Cyber Expert Rajan Singh) कहते हैं कि कहते हैं कि डार्कनेट साइबर का वह हिस्सा है, जो आप लोगों की जिंदगी से अछूता रहता है. जिस इंटरनेट को आम लोग एक्सेस ना कर पाए उसे ही हम डार्कनेट कहते हैं.

ये भी पढ़ें- नए-नए तरीके इजाद कर लोगों से पैसे ठग रहे हैं साइबर अपराधी, जान लें इनसे कैसे बचें

''इंटरनेट एक बहुत बड़ा डाटा का समुंदर है और आम लोग इस इंटरनेट का महज 4% स्पेस को ही एक्सेस कर पाते हैं और जो शेष 96% के इंटरनेट का हिस्सा है, उसे ही डार्क नेट (Dark Net) कहते हैं और साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) इसी डार्क नेट के जरिए आम लोगों के डाटा की खरीद फरोख्त (Danger from Dark Net on internet) करते हैं.''- राजन सिंह, साइबर एक्सपर्ट


साइबर फ्रॉड ऐसे करते हैं डाटा हैक: साइबर एक्सपर्ट राजन सिंह ने बताया कि डार्क नेट में जितने भी इनलीगल क्राइम है जैसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ड्रग ड्रिलिंग, लिकर डीलिंग, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का इंफॉर्मेशन बेचना और आम लोगों से जुड़ी डिजिटल डाटा को खरीदना और बेचना होता है. साइबर फ्रॉड से जुड़े लोग के कंप्यूटर और मोबाइल को हैक करके उनके डाटा को चुराकर इसी डार्क नेट के जरिए साइबर फ्रॉड को बेच देते हैं और उसके बाद साइबर फ्रॉड डार्क नेट के जरिए उपलब्ध करवाए गए डाटा के माध्यम से आम लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाता है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

सिंपल ब्राउजर पर नहीं चलता डार्क नेट: डार्क नेट को एक्सेस करने के लिए सिंपल ब्राउजर की जरूरत नहीं पड़ती है. डार्क नेट सिर्फ और सिर्फ एक स्पेशल ब्राउजर जिसका नाम अनियन ब्राउजर या फिर टोल ब्राउजर है उसी के जरिए वीपीएन को कनेक्ट कर इसे खोला जा सकता है. साइबर फ्रॉड इसी डार्क नेट के जरिए आम लोगों के डाटा की खरीद-फरोख्त करते हैं.

ऐसे करें डिजिटल डाटा का बचाव: लोग अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन को किसी भी दूसरे से बिल्कुल शेयर ना करें. खास करके जो ज्यादा जरूरी पर्सनल इंफॉर्मेशन हो इसको शेयर करने से आम लोगों को बचना चाहिए. आम लोगों को अपने क्रेडिट कार्ड, बैंक डिटेल और अन्य वित्तीय जानकारियों से जुड़े हुए डाटा को अपने पर्सनल कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर नहीं रखना चाहिए.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

ऐसे में कभी भी आम लोगों का कंप्यूटर या फिर मोबाइल हैक होता है या फिर साइबर फ्रॉड उसे कॉम्प्रोमाइज करते हैं, तो ऐसे में वैसे लोगों का सारा पर्सनल इंफॉर्मेशन साइबर फ्रॉड के पास चला जाता है. आम लोगों को अगर अपने पर्सनल डाटा को अपने निजी कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर रखना ही है तो वैसे लोग एक अच्छे एंटीवायरस का उपयोग कर साइबर हैकिंग और साइबर फ्रॉड की घटनाओं से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud : इंश्योरेंस की जानकारी देने के लिए युवक ने किया फोन, इधर खाते से साफ हो गए रुपये

ये भी पढ़ें- सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर साइबर अपराधी कर रहे हैं फ्रॉड, एक गलती से आपका बैंक खाता हो सकता है खाली

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud in Bihar) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. साइबर फ्रॉड और सिम क्लोनिंग के साथ-साथ मोबाइल एप के सहारे या नए-नए तरीकों को इजाद कर आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों से भी ठगी कर रहे हैं. पटना पुलिस मुख्यालय सहित पटना पुलिस के साइबर डाटा को सुरक्षित रखने वाले साइबर एक्सपर्ट राजन सिंह (Cyber Expert Rajan Singh) कहते हैं कि कहते हैं कि डार्कनेट साइबर का वह हिस्सा है, जो आप लोगों की जिंदगी से अछूता रहता है. जिस इंटरनेट को आम लोग एक्सेस ना कर पाए उसे ही हम डार्कनेट कहते हैं.

ये भी पढ़ें- नए-नए तरीके इजाद कर लोगों से पैसे ठग रहे हैं साइबर अपराधी, जान लें इनसे कैसे बचें

''इंटरनेट एक बहुत बड़ा डाटा का समुंदर है और आम लोग इस इंटरनेट का महज 4% स्पेस को ही एक्सेस कर पाते हैं और जो शेष 96% के इंटरनेट का हिस्सा है, उसे ही डार्क नेट (Dark Net) कहते हैं और साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) इसी डार्क नेट के जरिए आम लोगों के डाटा की खरीद फरोख्त (Danger from Dark Net on internet) करते हैं.''- राजन सिंह, साइबर एक्सपर्ट


साइबर फ्रॉड ऐसे करते हैं डाटा हैक: साइबर एक्सपर्ट राजन सिंह ने बताया कि डार्क नेट में जितने भी इनलीगल क्राइम है जैसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ड्रग ड्रिलिंग, लिकर डीलिंग, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का इंफॉर्मेशन बेचना और आम लोगों से जुड़ी डिजिटल डाटा को खरीदना और बेचना होता है. साइबर फ्रॉड से जुड़े लोग के कंप्यूटर और मोबाइल को हैक करके उनके डाटा को चुराकर इसी डार्क नेट के जरिए साइबर फ्रॉड को बेच देते हैं और उसके बाद साइबर फ्रॉड डार्क नेट के जरिए उपलब्ध करवाए गए डाटा के माध्यम से आम लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाता है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

सिंपल ब्राउजर पर नहीं चलता डार्क नेट: डार्क नेट को एक्सेस करने के लिए सिंपल ब्राउजर की जरूरत नहीं पड़ती है. डार्क नेट सिर्फ और सिर्फ एक स्पेशल ब्राउजर जिसका नाम अनियन ब्राउजर या फिर टोल ब्राउजर है उसी के जरिए वीपीएन को कनेक्ट कर इसे खोला जा सकता है. साइबर फ्रॉड इसी डार्क नेट के जरिए आम लोगों के डाटा की खरीद-फरोख्त करते हैं.

ऐसे करें डिजिटल डाटा का बचाव: लोग अपने पर्सनल इंफॉर्मेशन को किसी भी दूसरे से बिल्कुल शेयर ना करें. खास करके जो ज्यादा जरूरी पर्सनल इंफॉर्मेशन हो इसको शेयर करने से आम लोगों को बचना चाहिए. आम लोगों को अपने क्रेडिट कार्ड, बैंक डिटेल और अन्य वित्तीय जानकारियों से जुड़े हुए डाटा को अपने पर्सनल कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर नहीं रखना चाहिए.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

ऐसे में कभी भी आम लोगों का कंप्यूटर या फिर मोबाइल हैक होता है या फिर साइबर फ्रॉड उसे कॉम्प्रोमाइज करते हैं, तो ऐसे में वैसे लोगों का सारा पर्सनल इंफॉर्मेशन साइबर फ्रॉड के पास चला जाता है. आम लोगों को अगर अपने पर्सनल डाटा को अपने निजी कंप्यूटर या फिर मोबाइल पर रखना ही है तो वैसे लोग एक अच्छे एंटीवायरस का उपयोग कर साइबर हैकिंग और साइबर फ्रॉड की घटनाओं से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud : इंश्योरेंस की जानकारी देने के लिए युवक ने किया फोन, इधर खाते से साफ हो गए रुपये

ये भी पढ़ें- सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर साइबर अपराधी कर रहे हैं फ्रॉड, एक गलती से आपका बैंक खाता हो सकता है खाली

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.