पटना: पिछले दो दिनों से बिहार विधानसभा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. निजी हमले भी किए जा रहे हैं. वाम दलों के विधायक सत्ता पक्ष के रवैये को लेकर आक्रोशित थे और हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. विधायकों ने वेल में जाकर जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब श्मशान घाट होंगे अतिक्रमण मुक्त
'मंत्री को मांगनी चाहिए माफी'
माले विधायक महबूब आलम ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. विधायक ने कहा कि जब-जब हम जनहित के मुद्दे उठाते हैं, तब तक सत्ता में बैठे लोग हमारे खिलाफ निजी टिप्पणी करते हैं. इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हंगामा जारी रहेगा.
विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि पिछले 2 दिनों से हमारे खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. पहले मुख्यमंत्री और फिर उनके मंत्री हमारे खिलाफ निजी हमले कर रहे हैं.
'अनर्गल आरोप लगा रहे विधायक'
वहीं, समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने कहा कि हमने कोई असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है. माले विधायक हमारे खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. वह सदन की कार्यवाही चलने देना नहीं चाहते हैं.