पटना: लॉक डाउन के दौरान लोगों को कई प्रकार की समस्या आ रही है. लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान वैसे छात्र हैं, जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए पटना में विभिन्न जिलों से आकर यहां रहते हैं.
इस लॉक डाउन के दौरान कई ऐसे छात्र है जो पटना में ही फंसे रह गए. वैसे छात्र कहते हैं कि एक तरफ तो उनकी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इस समय खराब है. इसके बावजूद उनके हॉस्टल और लॉज के मालिक लगातार उनसे किराए की मांग कर रहे हैं.
किराए देने का बना रहे दबाव
इस बाबत पटना के बहादुरपुर इलाके के लॉज में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे अभिनव कुमार कहते हैं कि वह 2015 से पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस लॉक डाउन से पहले वह होम ट्यूशन पढ़ा कर खर्चा जुटा पाते थे. लेकिन लॉक डाउन के दौरान उनका होम ट्यूशन का व्यवसाय भी चौपट हो गया. जिस कारण उन्हें काफी आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ रही है. लेकिन जिस लॉज के रूम में वो रहते हैं, उस हॉस्टल का मकान मालिक लगातार किराए के लिए उन पर दबाव बना रहा है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-vis-student-on-room-rent-pkg-bh10018_11042020151940_1104f_01516_187.jpg)
पिता की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय
पटना के अशोक राजपथ में एक लॉज में रहने वाले अजय कुमार चौरसिया कहते हैं कि वह अभी सीजीएल की तैयारी कर रहे हैं. उनके पिता मेहनत मजदूरी कर उन्हें हर महीने पैसे भेजते थे. लेकिन इस लॉक डाउन के दौरान उनके पिता की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय हो गई है. लेकिन उनके लॉज का मकान मालिक लगातार उन पर लॉज का किराया देने का दबाव बनाता है. अजय कहते हैं कि इस परिस्थिति में ना ही उनके परिवार वाले उन्हें पैसे भेज रहे हैं और ना ही कोई दूसरा स्रोत है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-vis-student-on-room-rent-pkg-bh10018_11042020151940_1104f_01516_514.jpg)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाई गुहार
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे लव कुमार ने बताया कि वह समस्तीपुर से पटना आकर यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना के कहर से देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ उनके परिवार की आर्थिक आय पर भी काफी असर पड़ा है. आज परिवार की माली हालात ऐसे हैं कि वह लव कुमार को पैसे नहीं भेज पा रहे हैं. वहीं उनके हॉस्टल का मालिक लगातार किराए की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही आशा बंधी है. वही पहल करके छात्रों को हो रही इस समस्या का निदान करेंगे. छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रतियोगी परीक्षा कर रहे छात्रों के रूम रेंट कुछ माह के लिए माफ कर दी जाए.