ETV Bharat / state

Lockdown में हॉस्टल के छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, मकान मालिक रूम रेंट के लिए कर रहे परेशान - लॉक डाउन से छात्रों की बढ़ी मुश्किलें

लॉक डाउन की वजह से पटना में हॉस्टल और लॉज में रह रहे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. हॉस्टल का मकान मालिक लगातार किराए के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं.

hostel student worried due to lockdown
hostel student worried due to lockdown
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 4:28 PM IST

पटना: लॉक डाउन के दौरान लोगों को कई प्रकार की समस्या आ रही है. लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान वैसे छात्र हैं, जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए पटना में विभिन्न जिलों से आकर यहां रहते हैं.

इस लॉक डाउन के दौरान कई ऐसे छात्र है जो पटना में ही फंसे रह गए. वैसे छात्र कहते हैं कि एक तरफ तो उनकी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इस समय खराब है. इसके बावजूद उनके हॉस्टल और लॉज के मालिक लगातार उनसे किराए की मांग कर रहे हैं.

किराए देने का बना रहे दबाव
इस बाबत पटना के बहादुरपुर इलाके के लॉज में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे अभिनव कुमार कहते हैं कि वह 2015 से पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस लॉक डाउन से पहले वह होम ट्यूशन पढ़ा कर खर्चा जुटा पाते थे. लेकिन लॉक डाउन के दौरान उनका होम ट्यूशन का व्यवसाय भी चौपट हो गया. जिस कारण उन्हें काफी आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ रही है. लेकिन जिस लॉज के रूम में वो रहते हैं, उस हॉस्टल का मकान मालिक लगातार किराए के लिए उन पर दबाव बना रहा है.

patna
जानकारी देते छात्र

पिता की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय
पटना के अशोक राजपथ में एक लॉज में रहने वाले अजय कुमार चौरसिया कहते हैं कि वह अभी सीजीएल की तैयारी कर रहे हैं. उनके पिता मेहनत मजदूरी कर उन्हें हर महीने पैसे भेजते थे. लेकिन इस लॉक डाउन के दौरान उनके पिता की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय हो गई है. लेकिन उनके लॉज का मकान मालिक लगातार उन पर लॉज का किराया देने का दबाव बनाता है. अजय कहते हैं कि इस परिस्थिति में ना ही उनके परिवार वाले उन्हें पैसे भेज रहे हैं और ना ही कोई दूसरा स्रोत है.

patna
हॉस्टल में पढ़ाई करते छात्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाई गुहार
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे लव कुमार ने बताया कि वह समस्तीपुर से पटना आकर यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना के कहर से देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ उनके परिवार की आर्थिक आय पर भी काफी असर पड़ा है. आज परिवार की माली हालात ऐसे हैं कि वह लव कुमार को पैसे नहीं भेज पा रहे हैं. वहीं उनके हॉस्टल का मालिक लगातार किराए की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही आशा बंधी है. वही पहल करके छात्रों को हो रही इस समस्या का निदान करेंगे. छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रतियोगी परीक्षा कर रहे छात्रों के रूम रेंट कुछ माह के लिए माफ कर दी जाए.

पटना: लॉक डाउन के दौरान लोगों को कई प्रकार की समस्या आ रही है. लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान वैसे छात्र हैं, जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए पटना में विभिन्न जिलों से आकर यहां रहते हैं.

इस लॉक डाउन के दौरान कई ऐसे छात्र है जो पटना में ही फंसे रह गए. वैसे छात्र कहते हैं कि एक तरफ तो उनकी और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इस समय खराब है. इसके बावजूद उनके हॉस्टल और लॉज के मालिक लगातार उनसे किराए की मांग कर रहे हैं.

किराए देने का बना रहे दबाव
इस बाबत पटना के बहादुरपुर इलाके के लॉज में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे अभिनव कुमार कहते हैं कि वह 2015 से पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस लॉक डाउन से पहले वह होम ट्यूशन पढ़ा कर खर्चा जुटा पाते थे. लेकिन लॉक डाउन के दौरान उनका होम ट्यूशन का व्यवसाय भी चौपट हो गया. जिस कारण उन्हें काफी आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ रही है. लेकिन जिस लॉज के रूम में वो रहते हैं, उस हॉस्टल का मकान मालिक लगातार किराए के लिए उन पर दबाव बना रहा है.

patna
जानकारी देते छात्र

पिता की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय
पटना के अशोक राजपथ में एक लॉज में रहने वाले अजय कुमार चौरसिया कहते हैं कि वह अभी सीजीएल की तैयारी कर रहे हैं. उनके पिता मेहनत मजदूरी कर उन्हें हर महीने पैसे भेजते थे. लेकिन इस लॉक डाउन के दौरान उनके पिता की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय हो गई है. लेकिन उनके लॉज का मकान मालिक लगातार उन पर लॉज का किराया देने का दबाव बनाता है. अजय कहते हैं कि इस परिस्थिति में ना ही उनके परिवार वाले उन्हें पैसे भेज रहे हैं और ना ही कोई दूसरा स्रोत है.

patna
हॉस्टल में पढ़ाई करते छात्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाई गुहार
प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे लव कुमार ने बताया कि वह समस्तीपुर से पटना आकर यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना के कहर से देश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ उनके परिवार की आर्थिक आय पर भी काफी असर पड़ा है. आज परिवार की माली हालात ऐसे हैं कि वह लव कुमार को पैसे नहीं भेज पा रहे हैं. वहीं उनके हॉस्टल का मालिक लगातार किराए की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही आशा बंधी है. वही पहल करके छात्रों को हो रही इस समस्या का निदान करेंगे. छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रतियोगी परीक्षा कर रहे छात्रों के रूम रेंट कुछ माह के लिए माफ कर दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.