पटना: राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में सोमवार की रात इलाज कराने आयी एक महिला से अस्पताल के कर्मचारी ने अश्लील हरकत की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ कर्मचारी ने और भी ज्यादा बदसलूकी की. कर्मचारी की इस हरकत पर महिला ने जब शोर मचाया तो वो मौके से फरार हो गया.
इलाज कराने आई थी महिला
बताया जाता है कि महिला अपने बच्चे का इलाज करवाने आई हुई थी. बच्चे के इलाज के बाद डॉक्टर ने दोनों पैर में प्लास्टर लगाकर उसी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कर लिया. दो दिनों से महिला अपनी सास के साथ अस्पताल में रह रही थी. इसी बीच अचानक सोमवार की रात जब महिला नहा रही थी. तभी अस्पताल का कर्मचारी विजय उसके साथ छेड़खानी करने लगा. वहीं, अस्पताल के डॉक्टर रमाकांत शर्मा ने बताया कि अस्पताल में विजय नाम का कोई कर्मचारी या स्टाफ नहीं रहता है. महिला जिसपर आरोप लगा रही है, वह मेरे अस्पताल का नहीं है.
महिला ने दर्ज कराई एफआईआर
इधर, पीड़ित महिला ने बिक्रम थाना में जाकर अस्पताल के कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बिक्रम थाना के एएसआई ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है.आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.