ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहार की 2 स्वास्थ्य कर्मी नई दिल्ली में होंगी सम्मानित

बिहार की दो महिला स्वास्थ्यकर्मी को अपने कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सम्मानित करेगा. दोनों का यह सम्मान नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में सबसे अधिक वैक्सीन लगाने का रिकार्ड इन दोनों महिला स्वास्थ्यकर्मियों के नाम पर दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर..

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार की दो महिला स्वास्थ्यकर्मी दिल्ली में होंगी सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बिहार की दो महिला स्वास्थ्यकर्मी दिल्ली में होंगी सम्मानित
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 9:19 PM IST

पटना: जब किसी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलता तो उस प्रदेश के लोगों को खुशी होती है. खासतौर पर जब महिलाएं प्रदेश का नाम ऊंचा करती है तो लोगों को दिल में महिला शक्ति के प्रति सम्मान और बढ़ जाता है. इस बार आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय नई दिल्ली में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जिसमें देश भर की 40 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को राष्ट्रपति सम्मानित (honoring women health workers by president) करेंगे. उन 40 महिलाओं में बिहार की भी दो महिला स्वास्थ्य कर्मी माया यादव और वंदना कुमार शामिल है.

यह भी पढ़ें: बेतिया के NDPS पीपी सुरेश कुमार को CM नीतीश ने किया सम्मानित, पहली बार किसी वकील को मिला ये सम्मान

बताते चलें कि बिहार की दोनों महिला वैक्सीनेटर पटना के गुरु नानक भवन में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में पदस्थ है. इस वैक्सीनेशन सेंटर पर 24 घंटे वैक्सीन देने का काम होता है. इन दोनों महिला स्वास्थ्यकर्मी के नाम पर प्रदेश में सबसे अधिक वैक्सीन देने का रिकार्ड दर्ज है. माया यादव ने अब तक 517 वैक्सीनेशन स्टेशन साइट में शामिल होकर 273740 वैक्सीनेशन किया है. जबकि वंदना कुमारी ने 240 वैक्सीनेशन के स्टेशन साइट में शामिल होकर 217425 वैक्सीनेशन किया है. पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दोनों महिला स्वास्थ्यकर्मी को चयनित होने पर बधाई दी है और कहा है कि इनका कार्य सराहनीय अनुकरणीय और प्रेरणा स्रोत है.



ईटीवी से बातचीत में वैक्सीनेटर वंदना कुमारी ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनके कार्य को पहचान मिल रही है. उन्हें इस बात पर बेहद गर्व है कि उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने इस उपलब्धि में पूरे वैक्सीनेशन टीम को श्रेय दिया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में लोगों को वैक्सीन लेने में झिझक थी और चब उनकी काउंसलिंग करनी पड़ती थी.

माया यादव ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है. इस सम्मान के लिए वह अपने सभी पदाधिकारियों का अभिवादन करती हैं. उन्होंने बताया कि कई बार वैक्सीनेशन में कठिनाइयां भी आई हैं. कई लोग सुई देखकर ही वैक्सीन लेने से डर जाते थे. ऐसे में उन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करना चुनौती था. उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को संदेश देना चाहती हैं कि समाज के सभी क्षेत्रों में सामान अवसर मिल रहे हैं. ऐसे में अपनी झिझक को तोड़कर बाहर निकले.

यह भी पढ़ें: दिव्यांग गुरु संवारेंगे बच्चों का भविष्य, प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत दिया गया नियुक्ति पत्र

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: जब किसी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलता तो उस प्रदेश के लोगों को खुशी होती है. खासतौर पर जब महिलाएं प्रदेश का नाम ऊंचा करती है तो लोगों को दिल में महिला शक्ति के प्रति सम्मान और बढ़ जाता है. इस बार आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय नई दिल्ली में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. जिसमें देश भर की 40 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को राष्ट्रपति सम्मानित (honoring women health workers by president) करेंगे. उन 40 महिलाओं में बिहार की भी दो महिला स्वास्थ्य कर्मी माया यादव और वंदना कुमार शामिल है.

यह भी पढ़ें: बेतिया के NDPS पीपी सुरेश कुमार को CM नीतीश ने किया सम्मानित, पहली बार किसी वकील को मिला ये सम्मान

बताते चलें कि बिहार की दोनों महिला वैक्सीनेटर पटना के गुरु नानक भवन में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में पदस्थ है. इस वैक्सीनेशन सेंटर पर 24 घंटे वैक्सीन देने का काम होता है. इन दोनों महिला स्वास्थ्यकर्मी के नाम पर प्रदेश में सबसे अधिक वैक्सीन देने का रिकार्ड दर्ज है. माया यादव ने अब तक 517 वैक्सीनेशन स्टेशन साइट में शामिल होकर 273740 वैक्सीनेशन किया है. जबकि वंदना कुमारी ने 240 वैक्सीनेशन के स्टेशन साइट में शामिल होकर 217425 वैक्सीनेशन किया है. पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दोनों महिला स्वास्थ्यकर्मी को चयनित होने पर बधाई दी है और कहा है कि इनका कार्य सराहनीय अनुकरणीय और प्रेरणा स्रोत है.



ईटीवी से बातचीत में वैक्सीनेटर वंदना कुमारी ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनके कार्य को पहचान मिल रही है. उन्हें इस बात पर बेहद गर्व है कि उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने इस उपलब्धि में पूरे वैक्सीनेशन टीम को श्रेय दिया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में लोगों को वैक्सीन लेने में झिझक थी और चब उनकी काउंसलिंग करनी पड़ती थी.

माया यादव ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है. इस सम्मान के लिए वह अपने सभी पदाधिकारियों का अभिवादन करती हैं. उन्होंने बताया कि कई बार वैक्सीनेशन में कठिनाइयां भी आई हैं. कई लोग सुई देखकर ही वैक्सीन लेने से डर जाते थे. ऐसे में उन लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करना चुनौती था. उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को संदेश देना चाहती हैं कि समाज के सभी क्षेत्रों में सामान अवसर मिल रहे हैं. ऐसे में अपनी झिझक को तोड़कर बाहर निकले.

यह भी पढ़ें: दिव्यांग गुरु संवारेंगे बच्चों का भविष्य, प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत दिया गया नियुक्ति पत्र

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.