ETV Bharat / state

पटनाः होंडा ने बिहार में लांच की नई मोटरसाइकिल SP 125 - bihar news

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बाइक कर बताया कि इसमें होंडा के 19 नए पेटेंट एप्लीकेशन हैं. साथ ही एसपी टेक्नोलॉजी की ओर से पावर्ड 125 सीसी इंजन मोटरसाइकिल की माइलेज को 16% तक बढ़ाता है.

bihar
bihar
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 10:23 AM IST

पटनाः राजधानी में मंगलवार को एक होटल में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बिहार में अपनी पहली बीएस 6 एडवांस मोटरसाइकिल एसपी 125 लांच की. होंडा ने बीएस 6 मॉडल कि इससे पहले स्कूटी सितंबर में लांच की थी.

बाइक में फुल डिजिटल मीटर है, जो जानकारी देता है कि गाड़ी कौन से गियर में चल रही है और फ्यूल एंड डिस्टेंस संबंधी जानकारी देता है. इस बाइक में पहली बार इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप स्विच है. इसके साथ ही इसका हेड लैंप एलईडी डीसी है. बाइक पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज है. जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी है.

bihar
नई मोटरसाइकिल SP 125

ये भी पढ़ेः घर में नजरबंद किए गए पप्पू यादव, समर्थकों ने निकाला आक्रोश मार्च

होंडा ने लांच की नई मोटरसाइकिल SP 125
होंडा एसपी 125 ड्रम और डिस्क दोनों में उपलब्ध है और इसकी एक्स शो रूम कीमत पटना में 72 हजार 3 सौ 23 है. होंडा की इस बाइक में पहली बार गियर पोजीशन इंडिकेटर लगाया गया है, जो गियर डिस्प्ले करता है. मोटरसाइकिल का टैंक डिजाइन और एजी ग्राफिक्स इसे मॉडर्न स्टाइल देता है और बाइक काफी बोल्ड दिखता है.

होंडा ने बिहार में लांच की नई मोटरसाइकिल SP 125

होंडा के 19 नए पेटेंट एप्लीकेशन
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बाइक को लांच किया और इसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बाइक में होंडा के 19 नए पेटेंट एप्लीकेशन हैं. साथ ही एसपी टेक्नोलॉजी की ओर से पावर्ड 125 सीसी इंजन मोटरसाइकिल की माइलेज को 16% तक बढ़ाता है.

पटनाः राजधानी में मंगलवार को एक होटल में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बिहार में अपनी पहली बीएस 6 एडवांस मोटरसाइकिल एसपी 125 लांच की. होंडा ने बीएस 6 मॉडल कि इससे पहले स्कूटी सितंबर में लांच की थी.

बाइक में फुल डिजिटल मीटर है, जो जानकारी देता है कि गाड़ी कौन से गियर में चल रही है और फ्यूल एंड डिस्टेंस संबंधी जानकारी देता है. इस बाइक में पहली बार इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप स्विच है. इसके साथ ही इसका हेड लैंप एलईडी डीसी है. बाइक पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज है. जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी है.

bihar
नई मोटरसाइकिल SP 125

ये भी पढ़ेः घर में नजरबंद किए गए पप्पू यादव, समर्थकों ने निकाला आक्रोश मार्च

होंडा ने लांच की नई मोटरसाइकिल SP 125
होंडा एसपी 125 ड्रम और डिस्क दोनों में उपलब्ध है और इसकी एक्स शो रूम कीमत पटना में 72 हजार 3 सौ 23 है. होंडा की इस बाइक में पहली बार गियर पोजीशन इंडिकेटर लगाया गया है, जो गियर डिस्प्ले करता है. मोटरसाइकिल का टैंक डिजाइन और एजी ग्राफिक्स इसे मॉडर्न स्टाइल देता है और बाइक काफी बोल्ड दिखता है.

होंडा ने बिहार में लांच की नई मोटरसाइकिल SP 125

होंडा के 19 नए पेटेंट एप्लीकेशन
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बाइक को लांच किया और इसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बाइक में होंडा के 19 नए पेटेंट एप्लीकेशन हैं. साथ ही एसपी टेक्नोलॉजी की ओर से पावर्ड 125 सीसी इंजन मोटरसाइकिल की माइलेज को 16% तक बढ़ाता है.

Intro:राजधानी पटना में मंगलवार को एक होटल में हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बिहार में अपनी पहली बी एस सिक्स एडवांस मोटरसाइकिल एसपी 125 लॉन्च की. हौंडा ने bs6 मॉडल कि इससे पहले स्कूटी सितंबर में लॉन्च की थी. बाइक में फुल डिजिटल मीटर है जो जानकारी देता है कि गाड़ी कौन से गियर में चल रही है और फ्यूल एंड डिस्टेंस संबंधी जानकारी देता है. इस बाइक में पहली बार इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप स्विच है इसके साथ ही इसका हेड लैंप एलईडी डीसी है. बाइक पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज है जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी है.


Body:होंडा एसपी 125 ड्रम और डिस्क दोनों में उपलब्ध है और इसका एक्स शोरूम कीमत पटना में ₹72323 है. हौंडा की इस बाइक में पहली बार गियर पोजीशन इंडिकेटर लगाया गया है जो गियर डिस्प्ले करता है. मोटरसाइकिल का टैंक डिजाइन और एजी ग्राफिक्स इसे मॉडर्न स्टाइल देता हैं और बाइक काफी बोल्ड दिखता है.


Conclusion:बाइक लॉन्च के मौके पर मौजूद कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बाइक को लांच की और इसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बाइक में हौंडा के 19 नए पेटेंट एप्लीकेशन है साथ ही एसपी टेक्नोलॉजी द्वारा पावर्ड 125 सीसी इंजन मोटरसाइकिल की माइलेज को 16% तक बढ़ाता है. उन्होंने बताया कि बिहार में बाइक के लॉन्च के पहले बाइक के ऑल इंडिया लॉन्चिंग के बाद बुकिंग शुरू कर दी थी और लॉन्चिंग के मौके पर बिहार के विभिन्न होंडा आउटलेट से 501 एसपी 125 बाइक की डिलीवरी हुई है. उन्होंने बताया कि इसकी सर्टिफाइड एवरेज स्पीड 72.6 किलोमीटर प्रति लीटर है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.