पटना: लालू परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. सुप्रीमो लालू यादव खुद जेल में बंद हैं और तेजस्वी और मीसा पर भी सीबीआई और ईडी की पकड़ गहरा रही है. इसी बीच केंद्र सरकार की ओर से उन्हें एक और झटका मिला है. लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटा दी गई है.
रूडी-चिराग की सुरक्षा में कटौती
लालू के अलावा सारण से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की भी सुरक्षा में भी कमी की गई है. इनकी सुरक्षा में अब सीआरपीएफ जवान तैनात नहीं होंगे. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और जमुई से सांसद चिराग पासवान को भी अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी.
गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
दरसल गृह मंत्रालय ने देश के कई बड़े नेताओं को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है. मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी में बीजेपी नेता संगीत सोम, यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की है.