पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा कोविड-19 का प्रसार रोकने हेतु जो आदेश 25 नवंबर को दिया गया था. वहीं अगले ही दिन 26 नवंबर को गृह विभाग बिहार सरकार ने अपने आदेश में सुधार करते हुए शादी विवाह में 100 की जगह 150 लोग शिरकत कर सकेंगे. राज्य के गृह विभाग ने शादी विवाह के अवसर पर बैंड बाजे पर लगी रोक के आदेश को भी वापस ले लिया है. वहीं, राज्य के सभी डीएम व एसपी को कोविड नियमों के अनुपालन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश दिया गया है. वही पत्र में बताया गया है कि 26 नवंबर गृह विभाग के तरफ से निर्देश में बाकी सभी से आदेश यथावत जारी रहेंगे.
गृह विभाग ने बढ़ाई शादी समारोह में शामिल होने की सीमा
गृह विभाग के आदेश के बाद पटना प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय अग्रवाल ने बताया कि आपातकालीन प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब शादी विवाह में 100 लोगों की तय सीमा को बढ़ा कर 150 कर दी गई है.
डीएम कोविड गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करें
वहीं, शादी विवाह के पहले के आदेश के विरोध में बैंड बाजे के लगे रोक को भी वापस ले लिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने ग्रीवा के आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी सभी जिलों के डीएम व एसपी को सौंपी है.