पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में होमगार्ड अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने साल 2023 में हुए होमगार्ड बहाली में धांधली का आरोप लगाया और फिर से बहाली करने की मांग की. इतना ही नहीं मांग नहीं पूरी होने पर अभ्यर्थियों ने चुनाव में बिहार सरकार को सबक सिखाने की चुनौती भी दी है.
होमगार्ड अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: लगभग 100 से अधिक होमगार्ड अभ्यर्थियों का लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है. मसौढ़ी से लेकर जिलाधिकारी के आवास तक होमगार्ड अभ्यर्थियों ने इसका विरोध जाताया है. होमगार्ड अभ्यर्थियों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि '1600 मीटर के लिए दौड़ निर्धारित थी, जिसमें 6 मिनट देने के बजाए 5 मिनट 45 सेकंड ही दिया गया था. उसके बाद हम सब की छटनी कर दी गई.'
अभ्यर्थियों ने CCTV फुटेज से जांच की मांग की: इस मामले को लेकर अभ्यर्थी लगातार जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक आवेदन देकर फिर से बहाली करने की मांग कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी से मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करने की भी मांग की है.
बिहार सरकार को दी चेतावनी: अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग की तरफ से अगर मामले में कोई सुनवाई नहीं की गई, तो वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर गुजारिश करेंगे. लेकिन इसके बावजूद अगर सरकार का उदासीन रवैया सामने आता है, तो आने वाले चुनाव में वैसे लोगों को दरकिनार किया जाएगा.
"डीएम साहब के पास भी गए हैं, वो सारी बात जानते हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हमलोग सीएम और डिप्टी सीएम के पास भी जाएंगे. अगर सरकार हमारी नहीं सुनती है, तो इसका बुरा अंजाम होगा. सरकार का बहिष्कार करेंगे. हमलोग बीजेपी को वोट देंगे."- धनंजय कुमार, होमगार्ड अभ्यर्थी
पढ़ें: सहरसा: भूख हड़ताल पर बैठे होमगार्ड अभ्यर्थी, पुलिस अधिकारी पर पैसे लेकर बहाली का लगाया आरोप