ETV Bharat / state

लॉक डाउन के दौरान बिहार में होगी दूध और सब्जियों की होम डिलीवरी

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 3:23 PM IST

खाद्य आपूर्ति सचिव पंकज पाल का कहना है कि किसी भी हाल में रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की कीमतों में इजाफा नहीं होने दी जाएगी. कालाबाजारी और अधिक दामों में खाने-पीने की सामानों को बेचने वाले पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.

bihar
bihar

पटनाः लॉक डाउन की घोषणा के बाद बिहार सरकार राज्य की जनता की सुविधाओं के लिए कई फैसले ले रही है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने दूध और सब्जी के होम डिलीवरी का फैसला लिया है. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने जानकारी दी. ईटीवी भारत से बातचीत में पंकज कुमार पाल ने कहा कि कम्फेड की ओर से उत्पादन होने वाले दूध और दूध से बने सामानों का होम डिलीवरी जल्दी शुरू होने वाला है. साथ ही साथ रोजमर्रा की जरूरत की सामानों और राशन के लिए बड़े-बड़े फूड चैन की दुकानों को भी होम डिलीवरी के लिए आदेश दिए गए हैं.

दूध और सब्जियों की होगी होम डिलीवरी
खाद्य आपूर्ति सचिव पंकज पाल का कहना है कि किसी भी हाल में रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की कीमतों में इजाफा नहीं होने दी जाएगी. कालाबाजारी और अधिक दामों में खाने-पीने की सामानों को बेचने वाले पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर सब्जी और फल के ठेले हर मोहल्ले में घूमेंगे. इस संबंध में सब्जी और फल व्यापारी संघ के अध्यक्ष से बातचीत कर ली गई है. खाद आपूर्ति विभाग फल और सब्जियों के दामों को भी कंट्रोल करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. पंकज पाल ने कहा कि जो भी फल या सब्जी व्यापारी अधिक दामों में बेचता हुआ पकड़ा जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कालाबाजारी करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
गौरतलब है कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का अनलॉक डाउन चल रहा है. इस बीच राशन और सब्जी के साथ-साथ कई तरह के खाने-पीने के सामानों की किल्लत की खबरें आ रही थी. इसके बाद खाद आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों में विभाग के अधिकारियों के अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया है. जो जिलों में जरूरत की सभी सामानों को नियंत्रित मूल्य पर भिजवाने और कालाबाजारी को रोकने मे जुटा है.

पटनाः लॉक डाउन की घोषणा के बाद बिहार सरकार राज्य की जनता की सुविधाओं के लिए कई फैसले ले रही है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने दूध और सब्जी के होम डिलीवरी का फैसला लिया है. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने जानकारी दी. ईटीवी भारत से बातचीत में पंकज कुमार पाल ने कहा कि कम्फेड की ओर से उत्पादन होने वाले दूध और दूध से बने सामानों का होम डिलीवरी जल्दी शुरू होने वाला है. साथ ही साथ रोजमर्रा की जरूरत की सामानों और राशन के लिए बड़े-बड़े फूड चैन की दुकानों को भी होम डिलीवरी के लिए आदेश दिए गए हैं.

दूध और सब्जियों की होगी होम डिलीवरी
खाद्य आपूर्ति सचिव पंकज पाल का कहना है कि किसी भी हाल में रोजमर्रा की जरूरत के सामानों की कीमतों में इजाफा नहीं होने दी जाएगी. कालाबाजारी और अधिक दामों में खाने-पीने की सामानों को बेचने वाले पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर सब्जी और फल के ठेले हर मोहल्ले में घूमेंगे. इस संबंध में सब्जी और फल व्यापारी संघ के अध्यक्ष से बातचीत कर ली गई है. खाद आपूर्ति विभाग फल और सब्जियों के दामों को भी कंट्रोल करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. पंकज पाल ने कहा कि जो भी फल या सब्जी व्यापारी अधिक दामों में बेचता हुआ पकड़ा जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कालाबाजारी करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
गौरतलब है कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का अनलॉक डाउन चल रहा है. इस बीच राशन और सब्जी के साथ-साथ कई तरह के खाने-पीने के सामानों की किल्लत की खबरें आ रही थी. इसके बाद खाद आपूर्ति विभाग ने सभी जिलों में विभाग के अधिकारियों के अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया है. जो जिलों में जरूरत की सभी सामानों को नियंत्रित मूल्य पर भिजवाने और कालाबाजारी को रोकने मे जुटा है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.