ETV Bharat / state

Holika Dahan 2023: होलिका दहन आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि - होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब

होलिका दहन आज शाम को महज 2 घंटे 26 मिनट तक ही जलाने का शुभ मुहूर्त है. इस दौरान ही लोगों को होलिका दहन और पूजन कर लेना है. होलिका दहन के अगले दिन होली खेली जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 12:00 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 7:46 AM IST

पटना: देश में होली 8 मार्च को मनाई जा रही है. लेकिन होलिका दहन को लेकर कन्फ्यूज है. हर कोई जानना चाहता है कि होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब है. तो हम बता दें कि आज शाम को ही होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. जबकि उसके अगले दिन होली का पर्व है. हिंदू पंचांग के मुताबिक फागुन माह की पूर्णिमा को ही होलिका दहन किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Holika Dahan 2023 : होलिका दहन 6 मार्च या 7 मार्च को? यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

इस समय जलाएं होलिका: ये पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है. भद्रा काल का समय 6 मार्च को 4:48 मिनट पर शुरू होगा और 7 मार्च की सुबह 5:14 मिनट पर हटेगा. होलिका दहन का मुहूर्त 07 मार्च को शाम 6 बजकर 24 मिनट से रात 8:51 मिनट तक रहेगा. होलिका दहन पूर्णिमा को किया जाता है. देश में कई स्थानों पर 6 मार्च को भी होलिका दहन किया गया है.

उमंग का त्योहार है होली: होली हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व है. रंगों का त्योहार लोगों के जीवन में रंग और उमंग लेकर आता है. होलिका दहन के बाद रंगों की होली खेली जाती है. होली की परंपरा काफी पुरानी है. इस बार होलिका दहन 7 मार्च की शाम 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 8 बजकर 51 मिनट तक है. 2 घंटा 26 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. इसी समय होलिका का दहन हो जाना चाहिए.

होलिका दहन की तैयारी पूरी: होलिका दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है. गांव-गांव में जाकर लोग गोइंठा मांगते हैं. उपले और जलावन को भी ग्रामीण इलाकों में मांगा जाता है. लोग एक साथ मिलकर होलिका तैयार करते हैं. इलाकों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित कर दिया गया है. हालांकि बिहार पुलिस की ओर से होलिका दहन के लिए गाइड लाइन भी आई है कि विवादित स्थलों पर होलिका दहन नहीं होना चाहिए.

पटना: देश में होली 8 मार्च को मनाई जा रही है. लेकिन होलिका दहन को लेकर कन्फ्यूज है. हर कोई जानना चाहता है कि होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब है. तो हम बता दें कि आज शाम को ही होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. जबकि उसके अगले दिन होली का पर्व है. हिंदू पंचांग के मुताबिक फागुन माह की पूर्णिमा को ही होलिका दहन किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Holika Dahan 2023 : होलिका दहन 6 मार्च या 7 मार्च को? यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

इस समय जलाएं होलिका: ये पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है. भद्रा काल का समय 6 मार्च को 4:48 मिनट पर शुरू होगा और 7 मार्च की सुबह 5:14 मिनट पर हटेगा. होलिका दहन का मुहूर्त 07 मार्च को शाम 6 बजकर 24 मिनट से रात 8:51 मिनट तक रहेगा. होलिका दहन पूर्णिमा को किया जाता है. देश में कई स्थानों पर 6 मार्च को भी होलिका दहन किया गया है.

उमंग का त्योहार है होली: होली हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व है. रंगों का त्योहार लोगों के जीवन में रंग और उमंग लेकर आता है. होलिका दहन के बाद रंगों की होली खेली जाती है. होली की परंपरा काफी पुरानी है. इस बार होलिका दहन 7 मार्च की शाम 6 बजकर 24 मिनट से लेकर 8 बजकर 51 मिनट तक है. 2 घंटा 26 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. इसी समय होलिका का दहन हो जाना चाहिए.

होलिका दहन की तैयारी पूरी: होलिका दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है. गांव-गांव में जाकर लोग गोइंठा मांगते हैं. उपले और जलावन को भी ग्रामीण इलाकों में मांगा जाता है. लोग एक साथ मिलकर होलिका तैयार करते हैं. इलाकों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित कर दिया गया है. हालांकि बिहार पुलिस की ओर से होलिका दहन के लिए गाइड लाइन भी आई है कि विवादित स्थलों पर होलिका दहन नहीं होना चाहिए.

Last Updated : Mar 7, 2023, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.