पटना: राजधानी के शहीद भगत सिंह चौक मिरचाई गली के पास मारवाड़ी सेवा समिति की ओर से होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मारवाड़ी समाज के लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर राजस्थानी गीतों पर डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने होली के गीत गाकर अपनी खुशियां जाहिर की. जिसके बाद वैदिक मंत्रों के उच्चारणों के साथ सभी स्थानों पर होलिका दहन किया गया.
एक से बढ़कर एक होली के गीत गाए
इस मौके पर मारवाड़ी समाज ने राजस्थानी लिवास में एक से बढ़कर एक होली के गीत गाकर होली का आगाज किया. जहां उन्होंने कहा कि समाज में हमेशा एकता और भाईचारा बना रहे. सभी धर्म-जातपात से ऊपर हटकर सबसे पहले हम इंसान है और भारत माता के सच्चे सपूत है.
बुरी शक्तियों का होता है खात्मा
होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत है. ऐसी मान्यता है कि होली में होलिका दहन जलते ही सभी बुरी शक्तियों का खात्मा हो जाता है. क्योंकि होलिका दहन करने से पहले वैदिक मंत्र का उच्चारण किया जाता है. जहां सभी लोग एकजुट होकर होलिका दहन कर भगवान से कामना करते है कि सभी पर आपका आशीर्वाद बना रहे है. होली प्रेम भाईचारा से कटे यही हमारा मकसद है.