पटना: राज्य सरकार के द्वारा राजकीय/राजकीयकृत उच्च प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिए वर्ष 2023 की अवकाश तालिका जारी (Holiday table released for schools) कर दी गई है. इस तालिका के अनुसार पूरे साल भर में कुल 60 दिन सरकार के द्वारा विशेष छुट्टी (60 days holiday for Primary and Middle School) घोषित रहेगी. इस दौैरान कई बड़े पर्व त्योहार रविवार को होने के कारण उसे इस छुट्टी में शामिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार की छुट्टी पर बोले कुशवाहा- संस्कृत विश्वविद्यालय के कैलेंडर देखकर ज्ञान बढाइए
अब अलग-अलग नहीं होगी अवकाश तालिका: सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अलग-अलग अवकाश तालिका होने से विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कठिनाइयां उत्पन्न होती है. अतः प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय की अवकाश तालिका में एकरूपता बनी रहे, इसके लिए सांकेतिक राजकीय/राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय के लिए वर्ष 2023 की अवकाश तालिका जारी की जा रही है. यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार बिहार शिक्षा संहिता के नियम के अनुसार अवकाश तालिका में परिवर्तन कर सकेंगे।
जानिए कब मिलेगी छुट्टी: सरकार द्वारा कहा गया है कि नव वर्ष, मकर संक्रांति, संत रविदास जयंती, वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव, कबीर जयंती, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा कलश स्थापना और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जयंती रविवार को होने के कारण अलग से अवकाश की घोषणा नहीं की गई है. राज्य के सभी राजकीयकृत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस तथा जयंती आयोजित की जाएगी. सभी जयंती के दिन विद्यालय खुले रहेंगे. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि विगत वर्ष का अवशिष्ट निरीक्षण अवकाश शिक्षा संहिता की धारा 265 (3) के अनुसार किसी छुट्टी के साथ जोड़ा जा सकेगा. जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति प्राप्त किए कोई भी विद्यालय प्रधान अवकाश तालिका में किसी परिवार का परिवर्तन नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार के स्कूलों में जुमे की छुट्टी, क्या धर्म देखकर तय होंगे नियम?