ETV Bharat / state

पटना: होली स्पेशल ट्रेन और NTPC परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन - Patna-Anand Vihar Terminal NTPC Exam Special

होली और एनटीपीसी परीक्षा को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में भागलपुर और दिल्ली के बीच 02349/ 02350 होली स्पेशल ट्रेन, 03297/03298 एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 3:30 PM IST

पटना: होली पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इस कड़ी में यह पूर्व मध्य रेल के किऊल, गया, नवादा, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकते हुए भागलपुर और दिल्ली के बीच 02349/ 02350 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाना है.

ये भी पढ़ें- कृपया ध्यान दें- कहीं आप जिस रूट से गुजरने वाले हैं उसमें बदलाव तो नहीं हुआ है

होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन
गाड़ी संख्या 02349 भागलपुर-नई दिल्ली होली स्पेशल 5 और 12 अप्रैल को भागलपुर से 17:40 बजे खुलेगी. अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 02350 वापसी नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल 6 और 13 अप्रैल को चलेगी और 13 अप्रैल को 23:45 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 20:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
इसके साथ ही पटना और आनंद विहार टर्मिनल के बीच 30 मार्च से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल का परिचालन होगा. पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल भर्ती बोर्ड द्वारा संचालित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

देखिए रिपोर्ट

यात्रियों को मिलेगी सुविधा
गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से 7 अप्रैल चलेगी. जबकि 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 21 मार्च से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी. इसके साथ गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से 7 अप्रैल तक प्रतिदिन पटना से 21:00 बजे खुलेगी और यहां से ये गाड़ी तारेगना जहानाबाद, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन , प्रयागराज, कानपुर रुकते हुए 18:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

वापसी में गाड़ी संख्या 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31 मार्च से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन आनंद विहार से 21:30 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, जहानाबाद, तारेंगना होते हुए 17:00 बजे पटना पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलएआर के दो, साधारण श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.