ETV Bharat / state

पटना में महिलाओं का होली मिलन समारोह, फिल्मी गानों पर जमकर लगाए ठुमके - etv bharat

पटना में भूमिहार समाज की महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर होली मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सभी महिलाओं ने एक दूसरे के गाल पर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. साथ ही फिल्मी गानों पर जमकर ठुमके लगाए.

होली मिलन समारोह
होली मिलन समारोह
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:47 PM IST

पटना: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. राजधानी में होली मिलन कार्यक्रम (Holi Milan Samaroh) के दौर का सिलसिला शुरू हो चुका है. रविवार के दिन पटना के होटल मौर्या में भूमिहार महिला समाज की ओर से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री डॉक्टर शांति राय, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष दिल मणि मिश्रा और भूमिहार समाज की महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित करके होली मिलन समारोह (Bhumihar Society in Patna) का शुभारंभ किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना में धूम: बलम पिचकारी जो तुने मुझे मारी तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी...

सबसे पहले भूमिहार समाज की महिलाओं ने एक दूसरे के गाल पर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीं, सभी महिलाओं ने जमकर होली मिलन का आनंद लिया. कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई. भूमिहार समाज की महिलाओं ने खूब मस्ती की. महिलाओं ने फूल और हर्बल अबीर के साथ जमकर होली खेली और पुआ-पकवान के भी खूब लुत्फ उठाएं. कार्यक्रम में फन गेम के साथ-साथ होली के गानों पर ठुमका लगाकर मस्ती की.

भूमिहार महिला समाज की सदस्य निवेदक उषा सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूमिहार समाज को एकजुट कर सेवा भाव से जोड़ने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि हर समाज की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. भूमिहार समाज की ओर से कोरोना काल के बाद पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां सभी जिलों से महिलाएं जुटी हुई है और एक दूसरे को बधाई दे रही है और जमकर मस्ती कर रही हैं.

वहीं, भूमिहार समाज की सदस्य श्रुति सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण काफी लोग परेशान थे. कोरोना संक्रमण के बाद पहला ऐसा मौका है कि जब लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, एक दूसरे से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जहां भूमिहार समाज की महिलाएं एकत्रित हुई है और एक दूसरे से अभी लगाकर होली की बधाई दे रही है मस्ती कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- होली मिलन समारोह में 'जागो बिहार जागो टीम' ने दिया आपसी भाईचारे का संदेश

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. राजधानी में होली मिलन कार्यक्रम (Holi Milan Samaroh) के दौर का सिलसिला शुरू हो चुका है. रविवार के दिन पटना के होटल मौर्या में भूमिहार महिला समाज की ओर से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री डॉक्टर शांति राय, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष दिल मणि मिश्रा और भूमिहार समाज की महिलाओं के द्वारा दीप प्रज्वलित करके होली मिलन समारोह (Bhumihar Society in Patna) का शुभारंभ किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना में धूम: बलम पिचकारी जो तुने मुझे मारी तो सीधी साधी छोरी शराबी हो गयी...

सबसे पहले भूमिहार समाज की महिलाओं ने एक दूसरे के गाल पर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीं, सभी महिलाओं ने जमकर होली मिलन का आनंद लिया. कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई. भूमिहार समाज की महिलाओं ने खूब मस्ती की. महिलाओं ने फूल और हर्बल अबीर के साथ जमकर होली खेली और पुआ-पकवान के भी खूब लुत्फ उठाएं. कार्यक्रम में फन गेम के साथ-साथ होली के गानों पर ठुमका लगाकर मस्ती की.

भूमिहार महिला समाज की सदस्य निवेदक उषा सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भूमिहार समाज को एकजुट कर सेवा भाव से जोड़ने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि हर समाज की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. भूमिहार समाज की ओर से कोरोना काल के बाद पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां सभी जिलों से महिलाएं जुटी हुई है और एक दूसरे को बधाई दे रही है और जमकर मस्ती कर रही हैं.

वहीं, भूमिहार समाज की सदस्य श्रुति सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण काफी लोग परेशान थे. कोरोना संक्रमण के बाद पहला ऐसा मौका है कि जब लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, एक दूसरे से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. जहां भूमिहार समाज की महिलाएं एकत्रित हुई है और एक दूसरे से अभी लगाकर होली की बधाई दे रही है मस्ती कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- होली मिलन समारोह में 'जागो बिहार जागो टीम' ने दिया आपसी भाईचारे का संदेश

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.