पटना: राजधानी पूरी तरह होली मूड में नजर आने लगा है. विभिन्न संगठनों की ओर से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण होली मिलन समारोह स्थलों पर जगह-जगह कोरोना वायरस से सतर्क रहने का पोस्टर भी लगाया जा रहा है. इंटक की ओर से भी मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें गीत-संगीत के बीच लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया.
इंटक की ओर होली मिलन में गीत
होली 10 मार्च को है. लेकिन, होली को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री की सलाह पर बीजेपी नेताओं ने भले ही होली मिलन समारोह रद्द कर दिया हो लेकिन कई संस्थाओं की ओर से लगातार होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) बिहार की ओर से भी पटना के गांधी मैदान के नजदीक होली मिलन का आयोजन किया गया. गीत-संगीत के बीच लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. इंटर के बिहार के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने खुद तबला बजाकर माहौल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार के बल पर ही अगली छलांग का सपना देख रहे हैं हम'
होली मिलन में कोरोना वायरस से बचाव वाले पोस्टर
ऐसे तो इंटक की ओर से हर साल होली मिलन का आयोजन होता है. लेकिन, इस बार होली मिलन समारोह पर कोरोना वायरस का असर साफ दिख रहा था. समारोह के लिये बनाये गए पंडाल में कोरोना वायरस से बचाव के पोस्टर लगाए गए थे.