पटना: होली त्योहार पर कोरोना वायरस का साया मंडरा रहा है. हर साल की तरह इस बार होली के मौके पर उत्साह नहीं दिखा. लोगों ने भीड़-भाड़ से दूर ही रहना मुनासिब समझा है. इन सबके बावजूद पटना में पारंपरिक फाग के साथ भी लोगों ने होली का त्योहार मनाया जा रहा है.
पारंपरिक फाग की धुन पर लोगों ने मनाई होली
होली का त्योहार आम और खास बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. लेकिन, इस बार होली के मौके पर उत्सव में पहले की तरह उत्साह नहीं दिखा. वहीं, बुजुर्गों की टोलियों ने फाग गाकर होली का त्योहार मनाया.
बच्चों ने खेली कुर्ता-फाड़ होली
इसके अलावा बच्चे गाड़ियों से घूम-घूम कर होली मना रहे हैं. वहीं, कई इलाकों में कुर्ता फाड़ होली भी देखने को मिल रही है. होली के मद्देनजर पटना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. पटना की सड़कों पर चारों तरफ पुलिस जिप्सी लगाकर राउंड करती नजर आ रही है.