पटना: राजधानी के सभी पीएचसी और सीएचसी हाईटेक होने जा रहे हैं और इन्हें अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है. पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो.
अल्ट्रासाउंड की सुविधा
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पैथोलॉजिकल जांच, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा इन अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही है. सरकार की कोशिश है कि यह सभी जो जांच हैं, उसी संस्था में हो सके जहां मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. उन्हें इन सब जांच के लिए कहीं दूर न भटकना पड़े.
डेडीकेटेड ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश
सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के पीएचसी और सीएचसी में जहां बिजली का कनेक्शन कमजोर है या फिर नहीं है, वहां पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध रहे, इसको लेकर सरकार ने बिजली विभाग को इन सभी अस्पतालों के लिए एक डेडीकेटेड ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा पटना सिटी का गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल जो, पटना का सदर अस्पताल है. वहां डेडिकेटेड फीडर लगेगा और इसका काम भी चल रहा है. यह बहुत जल्द पूरा भी हो जाएगा.
रेडियोलोजी के कर्मियों की कमी
सिविल सर्जन ने कहा कि पटना जिले के जिस भी सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की मशीन पहले से है और अगर काम नहीं कर रहा है तो, उसे चेक किया जाएगा. अगर रिपेयर करने लायक रहा तो, उसकी रिपेयरिंग की जाएगी. अन्यथा उसे चेंज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कई अस्पतालों में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की मशीनें हैं, लेकिन यह काम नहीं करता है.
इसकी प्रमुख वजह रेडियोलोजी के कर्मियों की कमी है. जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के हाईटेक उपकरण मौजूद हो जाएंगे. सभी प्रकार की सुविधाएं मरीजों को एक ही अस्पताल में मिलेगी.