पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी कोरोना संक्रमण काल में चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. वर्चुअल माध्यम से पार्टी नेता लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. इसी क्रम में 30 जुलाई को जीतन राम मांझी भी वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि कोरोना काल में पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. साथ ही पार्टी जिलाध्यक्ष और बूथ कमेटी से लगातार संवाद जारी है.
पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने दावा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी की कमेटी बूथ स्तर तक बनी हुई है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में हम लोग चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. वहीं वर्तमान में महागठबंधन में भी पार्टी मजबूती से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन द्वारा दी गई सीटों पर ही हम लोग दावेदारी पेश करेंगे. साथ ही गठबंधन दलों का मजबूती से साथ देंगे.
महागठबंधन में मांझी द्वारा 'ऑल राइट' का दावा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी की मांग की थी. इसके बाद आरजेडी द्वारा इस मांग को अनसुना कर दिया गया. वहीं अब हम पार्टी के शीर्ष नेता लगातार महागठबंधन में बने रहने की बात कर रहे हैं. साथ ही महागठबंधन द्वारा विधानसभा चुनाव में दी जाने वाली सीटों की जिम्मेदारी पर हम नेता दावेदारी पेश करने की बात करते नजर आ रहे हैं.