ETV Bharat / sports

एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिपः जापान और कोरिया की टीम को मिली पहली जीत - WOMEN ASIAN CHAMPIONS TROPHY 2024

महिला हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान और कोरिया की टीम को पहली जीत मिली. इस दौरान मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

WOMEN ASIAN CHAMPIONS TROPHY
राजगीर में हॉकी प्रतियोगिता. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 16, 2024, 6:50 PM IST

नालंदा : बिहार के राजगीर में महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 चल रही है. यह टूर्नामेंट 11 से 20 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 6 देशों की टीमें भाग ले रही है. शनिवार को दो मुकाबला हुआ. जापान और कोरिया ने इस चैंपियनशिप में पहली बार जीत का स्वाद चखा. पहले मैच में जापान ने मलेशिया को 2-1 से हराया वहीं दूसरे मैच में कोरिया ने थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

पिछड़ने के बाद जीता जापानः आज के पहले मुकाबले में मलेशिया ने पहले हाफ में जापान पर 1-0 की बढ़त बना ली. मलेशिया की ओर से मोहम्मद नूर ने मैच का पहला गोल दागा था. जापान की ओर से तमुरा अयाना और हंसेगावा मियू ने एक-एक गोल दाग कर मैच अपने नाम कर लिया. जापान 4 मैच खेल हैं. इनमें एक में जीत दर्ज की. एक मैच में हार हुई. चीन ने 14 नवंबर को हराया था. वहीं, दो मैच ड्रा रहा. टूर्नामेंट का पहला मैच कोरिया के साथ जापान ने दो-दो की बराबरी पर खत्म किया था. दूसरा मैच थाईलैंड के साथ एक-एक पर ड्रा खेला था. जापान 5 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है.

कोरिया ने थाइलैंड को हरायाः दूसरे मैच में कोरिया, थाईलैंड पर शुरू से हावी रहा. मौका मिलते ही कोरिया की खिलाड़ियों ने एक के बाद एक गोल दाग कर 4-0 से थाईलैंड को हराया. इस मैच में जीत के साथ कोरिया ने टूर्नामेंट का पहला जीत दर्ज किया. कोरियाई टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर का बेहतरीन उपयोग करते हुए लगातार गोल दागे. दूसरे क्वार्टर में पार्क सेऊंगे ने टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद पार्क मिहंग ने तीसरे क्वार्टर में टीम की बढ़त को दोगुना किया. अंतिम क्वार्टर में सीओ दाहये और जिन सुइयों ने एक-एक गोल कर थाईलैंड की हार सुनिश्चित कर दी.

कौन टीम किस नंबर परः कोरिया की टीम 3 मैचों में एक ड्रा और दो हार मिली. खेल विशेषज्ञों की मानें तो कोरिया की टीम ने पेनल्टी कॉर्नर पर विशेष ध्यान दिया, जो उनकी जीत का प्रमुख कारण बना. यूजीन ली को प्लेयर मैच दिया गया है. इसके अलावा मलेशिया 4 मैच में 1 मैच कोरिया से 2-1 जीती है. मलेशिया की टीम तीन मैच खेले. पहला मैच भारत से 4-0, दूसरे मैच में चीन से 5-0 और आज का तीसरा जापान से 1-2 के मुकाबले हार गई. अब 3 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं.

इसे भी पढ़ेंः

नालंदा : बिहार के राजगीर में महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 चल रही है. यह टूर्नामेंट 11 से 20 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 6 देशों की टीमें भाग ले रही है. शनिवार को दो मुकाबला हुआ. जापान और कोरिया ने इस चैंपियनशिप में पहली बार जीत का स्वाद चखा. पहले मैच में जापान ने मलेशिया को 2-1 से हराया वहीं दूसरे मैच में कोरिया ने थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

पिछड़ने के बाद जीता जापानः आज के पहले मुकाबले में मलेशिया ने पहले हाफ में जापान पर 1-0 की बढ़त बना ली. मलेशिया की ओर से मोहम्मद नूर ने मैच का पहला गोल दागा था. जापान की ओर से तमुरा अयाना और हंसेगावा मियू ने एक-एक गोल दाग कर मैच अपने नाम कर लिया. जापान 4 मैच खेल हैं. इनमें एक में जीत दर्ज की. एक मैच में हार हुई. चीन ने 14 नवंबर को हराया था. वहीं, दो मैच ड्रा रहा. टूर्नामेंट का पहला मैच कोरिया के साथ जापान ने दो-दो की बराबरी पर खत्म किया था. दूसरा मैच थाईलैंड के साथ एक-एक पर ड्रा खेला था. जापान 5 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर है.

कोरिया ने थाइलैंड को हरायाः दूसरे मैच में कोरिया, थाईलैंड पर शुरू से हावी रहा. मौका मिलते ही कोरिया की खिलाड़ियों ने एक के बाद एक गोल दाग कर 4-0 से थाईलैंड को हराया. इस मैच में जीत के साथ कोरिया ने टूर्नामेंट का पहला जीत दर्ज किया. कोरियाई टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर का बेहतरीन उपयोग करते हुए लगातार गोल दागे. दूसरे क्वार्टर में पार्क सेऊंगे ने टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद पार्क मिहंग ने तीसरे क्वार्टर में टीम की बढ़त को दोगुना किया. अंतिम क्वार्टर में सीओ दाहये और जिन सुइयों ने एक-एक गोल कर थाईलैंड की हार सुनिश्चित कर दी.

कौन टीम किस नंबर परः कोरिया की टीम 3 मैचों में एक ड्रा और दो हार मिली. खेल विशेषज्ञों की मानें तो कोरिया की टीम ने पेनल्टी कॉर्नर पर विशेष ध्यान दिया, जो उनकी जीत का प्रमुख कारण बना. यूजीन ली को प्लेयर मैच दिया गया है. इसके अलावा मलेशिया 4 मैच में 1 मैच कोरिया से 2-1 जीती है. मलेशिया की टीम तीन मैच खेले. पहला मैच भारत से 4-0, दूसरे मैच में चीन से 5-0 और आज का तीसरा जापान से 1-2 के मुकाबले हार गई. अब 3 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.