पटना : बिहार के दानापुर में सेना की भर्ती में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को भी लाठियां भांजनी पड़ी. हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज से इंकार किया है. वहीं इस दौरान पुलिस पर भी पथराव की खबर है. बता दें कि दानापुर आर्मी सेंटर में 38 जिलों की भर्ती चल रही है. इस भर्ती में 25 से 30 हजार अभ्यर्थी पहुंच गए. भीड़ इतनी थी कि मैदान की कैपासिटी खत्म हो गई.
सेना के अभ्यर्थियों का हंगामा : कुछ लोग ग्राउंड के भर जाने के बाद भी किसी तरह स्थान बनाने के प्रयास करने लगे. अधिक भीड़ होने से कारण सुरक्षा में लगे कर्मियों को उनको संभालना मुश्किल होने लगा. शनिवार की अहले सुबह जब भर्ती प्रकिया शुरू हुई तो ग्राउंड क्षमता के हिसाब से अभ्यर्थियों को ग्राउंड पर भेज दिया. जिसके बाद सैनिक चौक पर इक्कठा हुए अन्य अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन और सैन्य अधिकारियों द्वारा उन्हें समझाने की कोशिश की जाने लगी.
दौड़ में नहीं मिला मौका तो फूटा गुस्सा : लेकिन अभ्यर्थी हंगामा करते रहे. जिन अभ्यर्थियों को दौड़ का मौका नहीं मिला वो हंगामा करने लगे. सड़क पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ थी. शक्रवार शाम से ही सैनिक चौक कंपनी बाग साईं मंदिर और बस स्टैंड पूरी तरह से भरा हुआ था. कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं थी.
लाठीचार्ज से इंकार : फिजिकल टेस्ट लेने के लिए आर्मी के भर्ती मुख्यालय व बिहार झारखंड सबएरिया मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे हुए हैं. इसी क्रम में दौड़ में छुटे हुए युवक ने हंगामा कर दिया. हंगामा को देखते हुए पुलिस ने युवकों को खदेड़ना शुरू किया और लाठी भी चलाया, जवाब में युवक ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया. हालांकि मौके पर पहुंचे टीएसपी पश्चिमी ने लाठीचार्ज से इनकार करते हुए स्थिति को नियंत्रण में बताया है.
"जैसे अभ्यर्थियों को पता चला कि कैपासिटी खत्म हो गया है तो वो उग्र हो गए और हंगामा करने लगे. यहां 20 से 25 हजार अभ्यर्थी पहुंचे थे. सभी को समझाकर हालात काबू में किया गया है. कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ."- एस आर सरथ, सिटी एसपी वेस्ट
ये भी पढ़ें-