ETV Bharat / state

एक भैंस के दो दावेदार, सबसे बड़ा सवाल- मालिक कौन? - एक भैंस दो दावेदार

पटना में भैंस को लेकर पिछले कई महीनों से बवाल मचा हुआ है, आज तो सड़क पर ही हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. क्या है पूरा मामला देखिए पटना से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

एक भैंस दो दावेदार
एक भैंस दो दावेदार
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:13 PM IST

पटना: शहर की सड़क पर आज एक भैंस को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां दो पक्ष एक ही भैंस पर अपना अपना मालिकाना हक जताने लगे. दोनों ने ही भैंस पर अपनी अपनी दावेदारी को लेकर एक दूसरे पर जुबानी हमला किया.

क्या है पूरा मामला
कुछ महीने पहले कंचन देवी नाम की महिला ने भैंस चोरी का मामला सचिवालय थाने में दर्ज कराया था. कंचन देवी ने पटना के मिलर स्कूल के पास रहने वाले एक शख्स पर अपनी भैंस को चुराने का आरोप लगाया. मामले में पुलिस की मुसीबत तब बढ़ गई जब लाख कोशिशों के बावजूद ये पता नहीं चल सका कि आखिर भैंस किसकी है.

एक भैंस दो दावेदार
एक भैंस दो दावेदार

हक को लेकर हंगामा
भैंस पर मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दोनों ही भैंस पर इपना-अपना दावा कर रहे हैं. पूरे मामले को लेकर आखिरकार एक पुलिस जांच टीम का गठन हुआ और भैंस किसकी है ये तय करने के लिए मेडिकल बोर्ड बैठाई गई. जो साक्ष्यों के आधार पर तय करेगी कि भैंस आखिर किसकी है.

पटना में भैंस को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा

'मेडिकल बोर्ड की बैठक में साक्ष्यों के आधार पर तय होगा कि भैंस पर किस पक्ष का दावा सही है, जिसके बाद भैंस उसके मालिक को दे दी जाएगी.- पप्पू कुमार पासवान, जांच अधिकारी

भैंस को थाने ले जाता पुलिसकर्मी
भैंस को थाने ले जाता पुलिसकर्मी

एक भैंस दो दावेदार
इस मामले में भैंस के एक दावेदार ने ईटीवी भारत को बताया कि 6 साल से ये भैंस उनके पास है. उन पर लगाया जा रहा भैंस चोरी का आरोप पूरी तरह गलत है. इस केस के जांच अधिकारी पप्पू कुमार पासवान ने बताया कि अब मेडिकल जांच और कुछ साक्ष्यों के आधार पर ही भैंस के मालिक का पता लगाया जाएगा.

पटना: शहर की सड़क पर आज एक भैंस को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां दो पक्ष एक ही भैंस पर अपना अपना मालिकाना हक जताने लगे. दोनों ने ही भैंस पर अपनी अपनी दावेदारी को लेकर एक दूसरे पर जुबानी हमला किया.

क्या है पूरा मामला
कुछ महीने पहले कंचन देवी नाम की महिला ने भैंस चोरी का मामला सचिवालय थाने में दर्ज कराया था. कंचन देवी ने पटना के मिलर स्कूल के पास रहने वाले एक शख्स पर अपनी भैंस को चुराने का आरोप लगाया. मामले में पुलिस की मुसीबत तब बढ़ गई जब लाख कोशिशों के बावजूद ये पता नहीं चल सका कि आखिर भैंस किसकी है.

एक भैंस दो दावेदार
एक भैंस दो दावेदार

हक को लेकर हंगामा
भैंस पर मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दोनों ही भैंस पर इपना-अपना दावा कर रहे हैं. पूरे मामले को लेकर आखिरकार एक पुलिस जांच टीम का गठन हुआ और भैंस किसकी है ये तय करने के लिए मेडिकल बोर्ड बैठाई गई. जो साक्ष्यों के आधार पर तय करेगी कि भैंस आखिर किसकी है.

पटना में भैंस को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा

'मेडिकल बोर्ड की बैठक में साक्ष्यों के आधार पर तय होगा कि भैंस पर किस पक्ष का दावा सही है, जिसके बाद भैंस उसके मालिक को दे दी जाएगी.- पप्पू कुमार पासवान, जांच अधिकारी

भैंस को थाने ले जाता पुलिसकर्मी
भैंस को थाने ले जाता पुलिसकर्मी

एक भैंस दो दावेदार
इस मामले में भैंस के एक दावेदार ने ईटीवी भारत को बताया कि 6 साल से ये भैंस उनके पास है. उन पर लगाया जा रहा भैंस चोरी का आरोप पूरी तरह गलत है. इस केस के जांच अधिकारी पप्पू कुमार पासवान ने बताया कि अब मेडिकल जांच और कुछ साक्ष्यों के आधार पर ही भैंस के मालिक का पता लगाया जाएगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.