पटना: द हेलमेट मैन ऑफ इंडिया और हेलमेट मैन के नाम से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुके राघवेंद्र कुमार ने नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने लोगों को शिक्षित करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 55,000 से अधिक हेलमेट दान किए हैं. राघवेंद्र मे एशियन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
हेलमेट मैन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार बिना सैलरी के पिछले 10 साल से काम कर रहे हैं. लोगों के बीच फ्री में हेलमेट बांटने के साथ ही लोगों को जागरूक भी करते हैं कि बिना हेलमेट पहने गाड़ी ना चलाएं. ऐसे में हेलमेट मैन ऑफ इंडिया ने नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने 5 फरवरी 2022 को एक व्यक्ति द्वारा अधिकतम हेलमेट दान करने का का विश्व रिकॉर्ड बना लिया. लेकिन सर्टिफिकेट उन्हें दिसंबर 2023 को मिला.
सड़के हादसे में दोस्त की मौत ने बदल दी जिंदगी: राघवेंद्र कुमार ने लॉयड कॉलेज से लॉ की डिग्री हासिल की है. उनके एक करीबी दोस्त की 2014 में ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिस समय यह हादसा हुआ उसने हेलमेट नहीं पहन रखी थी. उस हादसे के बाद ही राघवेंद्र कुमार की जिंदगी का मकसद ही बदल गया. उन्होंने ठान लिया कि लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करने के साथ ही हेलमेट भी देंगे. 2014 से अब तक उन्होंने 55 हजार लोगों को फ्री में हेलमेट बांटा है.
बिहार के कैमूर के रहने वाले हैं हेलमेट मैन: हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं. अब तक हजारों लोगों को फ्री में हेलमेट दे चुके हैं. अगर बिना हेलमेट के कोई उनके सामने से भागने की कोशिश करता है तो वो उसका पीछा करते हैं और हेलमेट पहनाकर ही मानते हैं. साथ ही सड़क नियमों की जानकारी भी देते हैं.
छोड़ी नौकरी.. बेच दिया घर : राघवेंद्र कुमार ने फ्री में हेलमेट देने के लिए अपना घर तक बेच दिया. यहां तक की नौकरी छोड़कर पूरी शिद्दत के साथ इसी काम में लगे रहते हैं. शायद ही ऐसा हुआ हो कि वो फ्री में हेलमेट देने से पीछे हटे हों.
ये भी पढ़ें: लापरवाह वाहन चालकों को समझाने सड़क पर उतरे यमराज!, ऋषिकेश में बताया हेलमेट का महत्व