ETV Bharat / state

पटना में बंद हुआ एयरफोर्स का ऑपरेशन, लोगों में मायूसी

लोगों को उम्मीद थी कि आज भी हवाई मार्ग से राहत सामग्री मिलेगी. निश्चित तौर पर इससे लोगों को काफी राहत मिल रही थी. हेलीकाप्टर से 10 किग्रा का का बैग गिराया जा रहा था. जिसमें सभी उपयोगी वस्तु उपल्बध थी.

राहत सामग्री पहुंचा रहा हेलीकाप्टर वापस लौटा
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:12 PM IST

पटना: दो दिनों तक फूड पैकेट्स पहुंचाने के बाद आज वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने राहत कार्य बंद कर दिया. राजधानी के जलजामाव वाले इलाकों में एयरफोर्स के जवान हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री गिरा रहे थे, लेकिन बुधवार को हेलीकाप्टर वापस लौट गया. अभी भी राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग क्षेत्र में लाखों लोग पानी में फंसे हुये हैं. लोगों को उम्मीद थी कि आज भी हवाई मार्ग से राहत सामग्री मिलेगी. लेकिन हेलिकॉप्टर्स के वापस लौटने से लोगों में मायूसी छा गई.

सड़क मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाना है मुश्किल
जिस तरह से एयरफोर्स का आपरेशन बंद हुआ है, उससे कहीं न कहीं लोगों के उम्मीद पर पानी फिर गया है, क्योंकि अभी भी लोग राहत के इंतजार में हैं. सरकार कुछ भी दावा कर ले, जलजामाव की स्थिति इतनी विकट है कि सड़क मार्ग से घर-घर राहत सामग्री पहुंचाना संभव नहीं है. अब देखना है कि सरकार जलजामाव वाले इलाकों में कैसे लोगों को सहूलियत पहुंचाती है.

पटना में एयरफोर्स का आपरेशन बंद होने पर रिर्पोट

लाखों लोग जलप्रलय से घिरे हैं
ऐसे में जब जिले में लाखों लोग जलप्रलय से घिरे हैं, एयरफोर्स आपरेशन का बंद होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है. बता दें कि चॉपर के जरिए पटना के अलग-अलग इलाकों में खाद्य सामग्री गिराने का काम युद्धस्तर पर चल रहा था. पटना के निचले इलाकों में लोग भारी जलजमाव के कारण घरों में कैद थे. ऐसे में एयरफोर्स के चॉपर से खाने-पीने की वस्तु लगातार घरों के छतों पर गिराकर राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी.

airforce operation stopped in patna
राहत सामग्री पहुंचा रहा हेलीकाप्टर वापस लौटा

लोगों को मिल रही थी राहत
एयरफोर्स के जवान हेलीकॉप्टर से 10 kg का पैकेट गिरा रहे थे. इसमें चावल, दाल, ब्रेड, चूड़ा, गुड़, पानी के साथ मोमबत्ती और माचिस भी डाला गया है. एयरफोर्स के जवान चौपर से राहत सामग्री वितरण कर रहे थे, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही थी.

पटना: दो दिनों तक फूड पैकेट्स पहुंचाने के बाद आज वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने राहत कार्य बंद कर दिया. राजधानी के जलजामाव वाले इलाकों में एयरफोर्स के जवान हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री गिरा रहे थे, लेकिन बुधवार को हेलीकाप्टर वापस लौट गया. अभी भी राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग क्षेत्र में लाखों लोग पानी में फंसे हुये हैं. लोगों को उम्मीद थी कि आज भी हवाई मार्ग से राहत सामग्री मिलेगी. लेकिन हेलिकॉप्टर्स के वापस लौटने से लोगों में मायूसी छा गई.

सड़क मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाना है मुश्किल
जिस तरह से एयरफोर्स का आपरेशन बंद हुआ है, उससे कहीं न कहीं लोगों के उम्मीद पर पानी फिर गया है, क्योंकि अभी भी लोग राहत के इंतजार में हैं. सरकार कुछ भी दावा कर ले, जलजामाव की स्थिति इतनी विकट है कि सड़क मार्ग से घर-घर राहत सामग्री पहुंचाना संभव नहीं है. अब देखना है कि सरकार जलजामाव वाले इलाकों में कैसे लोगों को सहूलियत पहुंचाती है.

पटना में एयरफोर्स का आपरेशन बंद होने पर रिर्पोट

लाखों लोग जलप्रलय से घिरे हैं
ऐसे में जब जिले में लाखों लोग जलप्रलय से घिरे हैं, एयरफोर्स आपरेशन का बंद होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है. बता दें कि चॉपर के जरिए पटना के अलग-अलग इलाकों में खाद्य सामग्री गिराने का काम युद्धस्तर पर चल रहा था. पटना के निचले इलाकों में लोग भारी जलजमाव के कारण घरों में कैद थे. ऐसे में एयरफोर्स के चॉपर से खाने-पीने की वस्तु लगातार घरों के छतों पर गिराकर राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी.

airforce operation stopped in patna
राहत सामग्री पहुंचा रहा हेलीकाप्टर वापस लौटा

लोगों को मिल रही थी राहत
एयरफोर्स के जवान हेलीकॉप्टर से 10 kg का पैकेट गिरा रहे थे. इसमें चावल, दाल, ब्रेड, चूड़ा, गुड़, पानी के साथ मोमबत्ती और माचिस भी डाला गया है. एयरफोर्स के जवान चौपर से राहत सामग्री वितरण कर रहे थे, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही थी.

Intro:एंकर लगातार दो दिनों से पटना के जलजामाव वाले क्षेत्र में एयरफोर्स के जवान हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री गिरा रहे थे आज हेलीकाप्टर सहित एयरफोर्स के जवान वापस हो गए जबकि अभी भी राजेन्द्र नगर और कंकड़बाग क्षेत्र में लाखों लोग पानी मे घिरे हैं आज भी लोगों की उम्मीद थी कि हवाई मार्ग से राहत सामग्री मिलेगी निश्चित तौर पर इससे लोगों को काफी राहत मिल रही थी हेलीकाप्टर से 10 kg का बैग मिला जा रहा था जिसमे सभी उपयोगी बस्तु था


Body: लेकिन जिस तरह एयरफोर्स का आपरेशन बंद हुआ है उससे कहीं न कहीं लोगों के उम्मीद पर पानी फिर है अभी भी लीग राहत के इंतज़ार में हैं क्योंकि सरकार कुछ भी दावा कर ले जलजामाव का इतना विकट स्थिति है कि सड़क मार्ग से घर घर राहत सामग्री पहुंचना मुमकिन नही है अब देखना है कि सरकार जलजामाव बाल क्षेत्र में क्या करती है क्योंकि एयरफोर्स का आपरेशन अब खत्म हो गया है


Conclusion: ऐसे समय मे एयरफोर्स का आपरेशन खत्म क्यूं हुआ निश्चित तौर पर अपने आप मे ये एक सवाल है जब पटना में लाखों लोग जलप्रलय से घिरे हैं
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.