पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों के धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. शुक्रवार देर शाम राजधानी पटना में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने इससे पहले शुक्रवार को पूरे बिहार में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था.पटना में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली और आंधी के साथ-साथ मेघ गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: Rain In Patna: पटना में झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत.. तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी
भीषण गर्मी से परेशान थे लोग: बता दें कि मई के अंतिम सप्ताह में भी पटना में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई थी. बारिश के कारण सुबह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. देर शाम पूर्वी चंपारण, पटना, गया, समेत प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ साथ आंधी और बारिश देखने को मिला. मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट पहले से जारी किया हुआ है और मौसम विभाग की माने तो रात 9:00 बजे तक इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना है.
लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील: मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें, पेड़ के नीचे ना रहें, बिजली के खंभों से दूर रहें और किसान अपने खेतों में इस मौसम में ना जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो एक टर्फ रेखा उत्तर बिहार से मध्य ओडिशा तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम सक्रिय है.
अगले 24 घंटे में होगी तेज बारिश: सूबे में कई स्थानों पर मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी बिहार में तेज हवा के झोंके से आंधी और बारिश की भी प्रबल संभावना है. इस दौरान हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने का अनुमान है.