पटना: राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदल गया (Weather changed in Patna) है. सुबह से उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. हल्की हवा के साथ तेज झमाझम बारिश हो रही है और इस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. पूरे प्रदेश में उत्तर पश्चिमी मॉनसून इन दिनों काफी सक्रिय है. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जाएगी किया था कि पटना, सारण समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी स्तर की वर्षा आगामी 24 घंटे में देखने को मिलेगी.
ये भी पढे़ं-पटना में मौसम हुआ सुहाना, दूसरे दिन भी हुई झमाझम बारिश
बारिश और वज्रपात की संभावना: मौसम विभाग ने पटना समेत कुछ जिले के कुछ भागों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार पटना में दोपहर डेढ़ बजे से शाम पांच बजे तक मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. लोग यदि खुले में है तो यथाशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.
येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने पटना के अलवा, भागलपुर, पूर्णिया, बांका, मधेपुरा में अगले दो से तीन घंटे के दौरान हल्के दर्ज की मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. इसको लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों से खुले मैदान से दूर रहने की बात कही है.
ये भी पढे़ं-पटना में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश से मिली लोगों को राहत