समस्तीपुर: जिले के लोग बीते कई दिनों से गर्मी से परेशान थे. लोगों को अब बारिश से गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.
समस्तीपुर में रविवार से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग पूसा के आकलन के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 12 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड किया गया है. अगले 48 घंटे जिले के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश की पूरी संभावना है. इस दौरान जिले में वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. इस अलर्ट से जिले के लोग हुए सहमे हुए हैं. वहीं, धान के फसल के लिए ये बारिश वरदान साबित होगी.
गर्मी से मिलेगी निजात
बता दें कि जिले में पिछले एक सप्ताह से लोग तेज धूप और उमस से परेशान थे. साथ ही कई जगहों पर धान की रोपनी भी प्रभावित हो रहा था. लेकिन मौसम के इस बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी.