पटना: बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता बनी हुई है, जिसके चलते मौसम सुहाना बना हुआ है. बीते दो दिनों से प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. अब मानसून का सिस्टम उत्तर बिहार की ओर शिफ्ट हो रहा है. मौसम विभाग ने आज सोमवार को एक बार फिर से पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: मानसून की सक्रियता से मौसम हुआ सुहाना, 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण पश्चिम बिहार एवं आसपास बना चक्रवातीय परिसंचरण अब दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर तक विस्तृत है. इसके साथ ही एक द्रोणी रेखा उत्तर उत्तर प्रदेश से चक्रवातीय परिसंचरण से होकर उत्तर बांग्लादेश तक समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बनी है.
हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान: मानसून द्रोणी रेखा गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, लखनऊ, पटना, मालदा से होकर पूर्व की ओर मणिपुर तक प्रभावी है. इन मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर पूर्व भाग के अधिकांश स्थानों, उत्तर पश्चिम-उत्तर मध्य-दक्षिण मध्य-दक्षिण पूर्व भागों के अनेक स्थानों एवं शेष में कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है.
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार आज सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलों में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मधुबनी, जिलों में अति भारी बारिश एवं सहरसा, मधेपुरा, नालंदा और खगड़िया जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
बारिश के साथ वज्रपात का भी पूर्वानुमान: मौसम विभाग ने इन जगहों पर बारिश के समय में गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है और इसको देखते हुए लोगों से खराब मौसम में सावधान और सतर्क रहने की अपील की है. अगर खुले में हैं तो पक्के मकान या सुरक्षित जगह जाएं. बारिश और तेज हवा के दौरान ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें.
प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री: पटना के ऊपर से मानसून द्रोणी रेखा गुजर रही है, जिस वजह से राजधानी पटना का मौसम सुहाना बना हुआ है. सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. आज सोमवार को भी पटना में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में जमुई में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि, पटना का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
अबतक 21 प्रतिशत कम हुई बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से वर्षापात के औसत में सुधार हो रहा मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर तक प्रदेश में सामान्य रूप से 949.4 एमएम बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन अब तक 747.2 एमएम बारिश हुई है. यह औसत से 21% कम है. बीते 5 दिनों पहले जब मानसून की गतिविधि कम पर गई थी उसे समय औसत वर्षापात की कमी 31% पर चली आई थी लेकिन मानसून की गतिविधि बढ़ने से वर्षापात की औसत में सुधार देखने को मिल रहा है.