पटना: बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून इन दिनों सक्रिय है और लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के सभी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी से सटे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विभाग की माने तो 14 अगस्त तक प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने आज शनिवार को प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
यहां होगी सबसे ज्यादा बारिश: मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी चंपारण में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जबकि पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और सहरसा जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. इन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश के समय खुले मैदान और खेतों से दूर रहने की लोगों की सलाह दी है.
बिहार के पास स्थित चक्रवातीय परिसंचरण: वहीं मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो वर्तमान में उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश एवं उत्तर पश्चिम बिहार के पास स्थित चक्रवातीय परिसंचरण अभी भी बना हुआ है. इसके अलावा मानसून द्रोणी रेखा अमृतसर, चंडीगढ़, बहरैच, मुजफ्फरपुर, बलूरघाट से होकर पूर्व की ओर मणिपुर तक प्रभावी है. एक अन्य द्रोणी रेखा समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर पूर्व बिहार से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है.
-
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/VPwXANWEby
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/VPwXANWEby
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 12, 2023#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/VPwXANWEby
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 12, 2023
बारिश के समय मेघ गर्जन और वज्रपात: अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम भागों के अधिकांश स्थानों और उत्तर मध्य एवं दक्षिण मध्य भाग के अनेक स्थानों पर और शेष भाग के कुछ स्थानों पर वर्षा का पूर्वानुमान है. बारिश के समय मेघ गर्जन और वज्रपात की भी गतिविधि देखने को मिल सकती है. प्रदेश में मानसून की सक्रियता के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बीते 24 घंटे में प्रदेश के शेखपुरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पटना में हो सकती है हल्की बारिश: राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की गतिविधि में थोड़ी कमी आई है जिससे प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो पटना में शनिवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की नदियां उफान पर है और पटना के लगभग 110 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं.