ETV Bharat / state

Bihar Weather Alert: पटना समेत कई जिलों में लू से राहत की उम्मीद नहीं, तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी और बढ़ेगी - Heat Wave In many District of Bihar

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लू का प्रभाव काफी तेजी से बढ़ गया है. इन मौसमी प्रभावों के कारण इन इलाकों में काफी गर्मी बढ़ गई है. बढ़ती गर्मी और लू जैसे हालात से आम जनजीवन काफी परेशान हो रही है. दिन भर सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों में कमी हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:56 AM IST

पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में लू से राहत नहीं (Heat Wave In Patna) मिल रही है. इसके आसार बिल्कुल कम दिख रहे हैं. यहीं कारण है कि बिहार के पांच जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा अगर बात करें तो औरंगाबाद जिले में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

ये भी पढे़ं- Heat Wave In Bihar: प्रदेश के 17 जिलों में चली लू की गर्म हवाएं, बचाव के लिए इन बातों पर दें विशेष ध्यान

लू पर मौसम विभाग: मौसम विभाग के मुताबिक पछुआ हवा की गति अभी 10 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे का पूर्वानुमान है. विभाग की ओर से लंबे समय के पूर्वानुमान में यहीं बताया गया है कि अप्रैल माह में पारा सामान्य से अधिक ही रहेगी.

प्रचंड लू लगने की संभावना: बिहार राज्य में मौसम सेवा केंद्र ने अगले तीन-चार दिनों तक प्रचंड लू लगने की संभावना जताई है. कई ऐसे जिले भी हैं, जहां 42 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ज्यादा तापमान दर्ज की गई. जानकारी के मुताबिक डेहरी में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पटना में 42.4 डिग्री सेल्सियस समेत कई और जिलों में भी काफी मात्रा में तापमान होने से लू लगने की संभावना ज्यादा है.

मंत्री ने प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश: राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने पहले ही कहा था कि वे गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए भूखे न रहे. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इसपर अपनी कड़ी नजर रखी है. विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भी समय समय पर अपने जिलों में निगरानी रखने की बात कही है.

राज्य में पछुआ हवा का प्रभाव: राज्य के दक्षिणी भाग में रात का तापमान सामान्य स्थिति से भी अधिक रहता है. फिलहाल पछुआ हवा का लगातार ही असर दिख रहा है. इसी के साथ ही चक्रवात का भी कहीं कहीं प्रभाव दिख रहा है. यहीं कारण है कि अभी इलाके में लू का असर कुछ दिनों तक स्थिर रहेगा.

पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में लू से राहत नहीं (Heat Wave In Patna) मिल रही है. इसके आसार बिल्कुल कम दिख रहे हैं. यहीं कारण है कि बिहार के पांच जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा अगर बात करें तो औरंगाबाद जिले में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

ये भी पढे़ं- Heat Wave In Bihar: प्रदेश के 17 जिलों में चली लू की गर्म हवाएं, बचाव के लिए इन बातों पर दें विशेष ध्यान

लू पर मौसम विभाग: मौसम विभाग के मुताबिक पछुआ हवा की गति अभी 10 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे का पूर्वानुमान है. विभाग की ओर से लंबे समय के पूर्वानुमान में यहीं बताया गया है कि अप्रैल माह में पारा सामान्य से अधिक ही रहेगी.

प्रचंड लू लगने की संभावना: बिहार राज्य में मौसम सेवा केंद्र ने अगले तीन-चार दिनों तक प्रचंड लू लगने की संभावना जताई है. कई ऐसे जिले भी हैं, जहां 42 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ज्यादा तापमान दर्ज की गई. जानकारी के मुताबिक डेहरी में 42.8 डिग्री सेल्सियस, पटना में 42.4 डिग्री सेल्सियस समेत कई और जिलों में भी काफी मात्रा में तापमान होने से लू लगने की संभावना ज्यादा है.

मंत्री ने प्रबंधन विभाग को दिए ये निर्देश: राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने पहले ही कहा था कि वे गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए भूखे न रहे. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इसपर अपनी कड़ी नजर रखी है. विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को भी समय समय पर अपने जिलों में निगरानी रखने की बात कही है.

राज्य में पछुआ हवा का प्रभाव: राज्य के दक्षिणी भाग में रात का तापमान सामान्य स्थिति से भी अधिक रहता है. फिलहाल पछुआ हवा का लगातार ही असर दिख रहा है. इसी के साथ ही चक्रवात का भी कहीं कहीं प्रभाव दिख रहा है. यहीं कारण है कि अभी इलाके में लू का असर कुछ दिनों तक स्थिर रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.