पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर थानाक्षेत्र से एक दर्दनाक खबर आ रही है. यहां एक ही परिवार में 2 मौतों से इलाके का माहौल गमगीन है. एक दिन पहले बेटी की मौत हो गई, ठीक अगले दिन सदमे के कारण उसके पिता की मौत हो गई. हालांकि बेटी की मौत के मामले में परिजनों का कुछ अलग ही कहना है.
परिजनों ने लड़की की मौत को साजिश के तहत की गई हत्या बताया है. मृतक लड़की के चाचा ने बताया कि जिस घर में उसकी भीतीजी काम काम करती थी, उसी परिवार ने उसे मरवा दिया. वहीं, मौत के इस मामले को लेकर ऐपवा और माले की टीम उच्चस्तरीय जांच की भी मांग कर रही है.
स्थानीय थाना में मामला दर्ज
बता दें कि मनेर थानाक्षेत्र की रहने वाली एक 17 साल की लड़की फुलवारीशरीफ में किसी के घर पर रहकर काम करती थी. अचानक से 30 अगस्त को उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस को इस मामले में एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ था कि मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है, वो किसी लड़के से प्यार करती थी, इसी वजह से मरने जा रही है. लेकिन परिजनों ने लड़की हत्या करने का आरोप लगाकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाई. साथ ही मामले की जांच की मांग की है.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
इस मामले को लेकर मृत लड़की के गांव में पहुंची ऐपवा माले के नेत्री माधुरी गुप्ता, पूनम देवी, राजेश प्रसाद और राकेश कुमार ने उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और लड़की की मौत की उच्चस्तरीय जांच करवाने की सरकार से मांग की. ताकि सच सबके सामने आए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरी घटना पर मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के तरफ से लिखिति आवेदन थाना में दिया गया है. वहीं, व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हुई है. जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है. उसकी बेटी की मौत के मामले की जांच पुलिस कर रही है.