पटना: पटना हाई कोर्ट ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में पांच सौ करोड़ रुपये के घोटाले से संबंधित मामले पर सुनवाई की. जस्टिस पीबी बैजन्त्री की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी को काजीपुर थाना कांड संख्या में अबतक हुई जांच प्रगति के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. यह याचिका नवनीत कुमार ने दायर की है. कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई तक यह भी बताने के लिए कहा कि इस मामले की जांच कब तक पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में 100 करोड़ घोटाला मामले में HC में सुनवाई, केंद्र सरकार से मांगा जवाब
एक अगस्त को होगी सुनवाई: याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शिव प्रताप ने कोर्ट को बताया कि राज्य के वित्त सचिव ने मामला संज्ञान में आने के बाद मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को इस मामले में जवाब दायर करने का निर्देश दिया. केंद्र की ओर से कोर्ट को बताया गया कि घोटाले की जांच के लिए नाबार्ड की ओर से एक विशेष टीम का गठन कर बैंक की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी.
क्या है मामलाः बता दें कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ऑडिटर नवनीत कुमार ने तीन साल पहले इस मामला को उजागर किया था. मुजफ्फरपुर के कई ब्रांच का ऑडिट कर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ी थी. बैक के सीनियर अधिकारी को रिपोर्ट भी सौंपी थी, जिसमें 500 करोड़ रुपए घोटाले की संभावना जताई थी. इस मामले में कार्रवाई के बदले ऑडिट ऑफिसर को ही सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद नवनीत कुमार ने अधिवक्ता सुनिल कुमार के माध्यम से कोर्ट में मामला दर्ज किया था. इसी मामले में एक अगस्त को पटना हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी.