पटना: पटना सिविल कोर्ट ने सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा सहित 9 अन्य के खिलाफ दायर परिवाद पर शुक्रवार को सुनवाई की. राजधानी पटना में हुए जलजमाव को लेकर हाईकोर्ट के वकील राम संदेश राय ने पटना सिविल कोर्ट में ये परिवाद दायर किया था.
सीजेएम कोर्ट में आपराधिक परिवाद दायर
इनके अलावा दायर परिवाद में मेयर सीता साहू, नगर विकास विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव, नगर आयुक्त आनन्द किशोर और डीएम कुमार रवि का नाम भी शामिल हैं. वहीं, न्यायाधिश ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 8 नवंबर मुकर्रर की है. बता दें कि वकील राम संदेश राय ने पटना सिविल कोर्ट में आईपीसी की 17 धाराओं के तहत आपराधिक परिवाद दायर किया है.
'सरकारी योजनाओं में घोटाले का आरोप'
गौरतलब है कि राजधानी पटना में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में कई दिनों तक जलजमाव रहा. इस कारण इन इलाकों में रहने वाले लोगों का काफी आर्थिक नुकसान हुआ. डेंगू और कई तरह की बीमारियों से भी लोगों को अभी भी परेशानी हो रही है. वहीं, सरकार इस सबके प्रति उदासीन बनी हुई है. ऐसा आरोप लगाते हुए अधिवक्ता ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है. साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं में नगर निगम और सरकार की मिलीभगत से घोटाला होने का आरोप लगाया है.