ETV Bharat / state

पिता को अस्पताल में देख भावुक हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या - Lalu Yadav sick in Patna

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav sick In Patna) राजधानी के पारस हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लोगों से उनके जल्द ठीक होने के लिए प्राथना करने की अपील की है.

लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो
लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Jul 5, 2022, 12:41 PM IST

पटनाः आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) का इलाज पारस हॉस्पिटल के आईसीयू (Lalu Yadav Treatment In Paras Hospital) में चल रहा है. कंधे की हड्डी में माइनर फ्रैक्चर के बाद वो दर्द से थोड़ा परेशान हैं. दरअसल रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ के कारण रविवार की देर रात पारस में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव घर में सीढ़ी से गिरे, कंधे की हड्डी टूटी

लालू के चाहने वाले और कार्यकर्ता भी परेशानः जानकरी के मुताबिक लालू यादव के हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण परिवार के लोग चिंचित हैं और उनके जल्द ठीक होने के लिए उनकी देखभाल में लगे हैं. लालू यादव का हालचाल लेने के लिए कई नेता और मंत्री भी उनसे मिलने पहुंचे थे. उनकी सेहत को लेकर उनके चाहने वाले और कार्यकर्ता भी परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने ट्वीट कर समर्थकों को कहा-"उठकर लड़ने का अब समय आ गया है"

इधर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लोगों को कहा कि "दुआ करें उनके लिए, गरीबों की आवाज बुलंद किए थे जिनके लिए...'माय हीरो माय बैकबोन पापा, गेट वेल सून... हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति"

इमरजेंसी केयर यूनिट में भर्ती हैं लालूः पटना के पारस हॉस्पिटल के प्रवक्ता के अनुसार लालू प्रसाद को रविवार देर रात 3:30 बजे के करीब अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था. कंधे में लगी चोट के कारण लालू प्रसाद की हालत थोड़ी खराब थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी केयर यूनिट में एडमिट किया गया है. जहां उनकी पूर्ववर्ती सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

"चिकित्सा अधीक्षक, पारस एचएमआरआई अस्पताल पटना ने कहा, "लालू प्रसाद यादव की आज सुबह डॉक्टरों के पैनल द्वारा जांच की गई. उनकी तबीयत स्थिर है और प्रगति के संकेत दिख रहे हैं. गहन चिकित्सा इकाई में उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है"- डॉक्टर आसिफ, प्रवक्ता, पारस हॉस्पिटल

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने ट्वीट कर समर्थकों को कहा-"उठकर लड़ने का अब समय आ गया है"

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जा सकते हैं सिंगापुर: लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के सिंगापुर जाने की पासपोर्ट वाली अड़चन भी कोर्ट से दूर हो गई है. हालांकि सीढ़ियों से गिर जाने के बाद लालू यादव के समर्थक काफी चिंतित हैं.

पटनाः आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) का इलाज पारस हॉस्पिटल के आईसीयू (Lalu Yadav Treatment In Paras Hospital) में चल रहा है. कंधे की हड्डी में माइनर फ्रैक्चर के बाद वो दर्द से थोड़ा परेशान हैं. दरअसल रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ के कारण रविवार की देर रात पारस में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव घर में सीढ़ी से गिरे, कंधे की हड्डी टूटी

लालू के चाहने वाले और कार्यकर्ता भी परेशानः जानकरी के मुताबिक लालू यादव के हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण परिवार के लोग चिंचित हैं और उनके जल्द ठीक होने के लिए उनकी देखभाल में लगे हैं. लालू यादव का हालचाल लेने के लिए कई नेता और मंत्री भी उनसे मिलने पहुंचे थे. उनकी सेहत को लेकर उनके चाहने वाले और कार्यकर्ता भी परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने ट्वीट कर समर्थकों को कहा-"उठकर लड़ने का अब समय आ गया है"

इधर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लोगों को कहा कि "दुआ करें उनके लिए, गरीबों की आवाज बुलंद किए थे जिनके लिए...'माय हीरो माय बैकबोन पापा, गेट वेल सून... हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति"

इमरजेंसी केयर यूनिट में भर्ती हैं लालूः पटना के पारस हॉस्पिटल के प्रवक्ता के अनुसार लालू प्रसाद को रविवार देर रात 3:30 बजे के करीब अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था. कंधे में लगी चोट के कारण लालू प्रसाद की हालत थोड़ी खराब थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी केयर यूनिट में एडमिट किया गया है. जहां उनकी पूर्ववर्ती सभी स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

"चिकित्सा अधीक्षक, पारस एचएमआरआई अस्पताल पटना ने कहा, "लालू प्रसाद यादव की आज सुबह डॉक्टरों के पैनल द्वारा जांच की गई. उनकी तबीयत स्थिर है और प्रगति के संकेत दिख रहे हैं. गहन चिकित्सा इकाई में उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है"- डॉक्टर आसिफ, प्रवक्ता, पारस हॉस्पिटल

ये भी पढ़ें-लालू यादव ने ट्वीट कर समर्थकों को कहा-"उठकर लड़ने का अब समय आ गया है"

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जा सकते हैं सिंगापुर: लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के सिंगापुर जाने की पासपोर्ट वाली अड़चन भी कोर्ट से दूर हो गई है. हालांकि सीढ़ियों से गिर जाने के बाद लालू यादव के समर्थक काफी चिंतित हैं.

Last Updated : Jul 5, 2022, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.