ETV Bharat / state

पद्मश्री किसान चाची की तबीयत में मामूली सुधार, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं इलाजरत - पद्मश्री किसान चाची की तबीयत में मामूली सुधार

बिहार समेत पूरे देश में 'किसान चाची' के नाम से मशहूर मुजफ्फरपर निवासी पद्मश्री राजकुमारी देवी की तबीयत सोमवार को अचानक काफी खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें पटना के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. (Health Update of Padmashree kishan Chachi) किसान चाची का इलाज कर रहे डॉक्टर विजय प्रकाश ने मंगलवार को उनकी सेहत में मामूली सुधार की जानकारी दी है. पढ़िए पूरी खबर...

पद्मश्री 'किसान चाची' की सेहत में मामूली सुधार
पद्मश्री 'किसान चाची' की सेहत में मामूली सुधार
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:46 PM IST

पटना: बिहार समेत पूरे देश और दुनिया भर में मुजफ्फरपुर की 'किसान चाची' उर्फ राजकुमारी देवी (Kishan Chachi Rajkumari Devi health Update) की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें पटना के एक ( Kishan Chachi Admitted To Hospital In Patna) निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां, उनका डॉक्टर विजय प्रकाश की देखरेख में इलाज चल रहा है. उन्हें पेनक्रियाटिक डिटेक्ट हुआ है और उनके पेनक्रियाज में सूजन है साथ ही उन्हें सांस लेने में परेशानी है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी (Health Condition Of Kishan Chachi Improving) तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रही है और चिकित्सकों की टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगा, संशोधन का कोई प्रस्ताव नहीं : तारकिशोर
'किसान चाची' उर्फ राजकुमारी देवी की इलाज कर रहे डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि, किसान चाची की तबीयत पहले से बेहतर है. लेकिन वेंटिलेटर से हटाया नहीं जा रहा है क्योंकि, उनकी कॉन्शसनेस उस लेवल की नहीं है. जिससे वह खुद से सांस ले सकें. बाकी सभी पैरामीटर पर सुधार देखने को मिल रहा है. तबीयत में इसी प्रकार सुधार दिखा दो बुधवार सुबह उन्हें वेंटिलेटर हटाने का प्रयास किया जाएगा. चिकित्सकों की टीम गंभीरता से उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि, किसान चाची के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए प्रदेश के कई मंत्री और अधिकारियों ने अस्पताल से संपर्क कर चुके हैं. साथ ही परिजनों से भी फोन पर बातचीत कर किसान चाची का हाल-चाल जान रहे हैं. साल 2006 में राजकुमारी देवी को प्रदेश में किसान श्री सम्मान से सम्मानित किया गया. जिसके बाद से लोग उन्हें किसान चाची नाम से बुलाने लगे. साल 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. उनके काम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन जैसे मेगा स्टार ने भी तारीफ की है. किसान चाची अपने शुरुआती दिनों में अपने कृषि उत्पाद को साइकिल से घूम घूम कर बेचा करती थी. आज के समय उनके साथ सैकड़ों की तादाद में महिलाएं जुड़ी हुई हैं, और विभिन्न प्रकार की कृषि उत्पाद तैयार कर रोजगार प्राप्त कर रही हैं. किसान चाची के उत्पाद देश के सभी राज्यों के अलावा विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या फिर साथ आएंगे लालू-नीतीश, एनडीए विवाद के बीच मौके की तलाश में RJD

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार समेत पूरे देश और दुनिया भर में मुजफ्फरपुर की 'किसान चाची' उर्फ राजकुमारी देवी (Kishan Chachi Rajkumari Devi health Update) की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें पटना के एक ( Kishan Chachi Admitted To Hospital In Patna) निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां, उनका डॉक्टर विजय प्रकाश की देखरेख में इलाज चल रहा है. उन्हें पेनक्रियाटिक डिटेक्ट हुआ है और उनके पेनक्रियाज में सूजन है साथ ही उन्हें सांस लेने में परेशानी है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी (Health Condition Of Kishan Chachi Improving) तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रही है और चिकित्सकों की टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगा, संशोधन का कोई प्रस्ताव नहीं : तारकिशोर
'किसान चाची' उर्फ राजकुमारी देवी की इलाज कर रहे डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि, किसान चाची की तबीयत पहले से बेहतर है. लेकिन वेंटिलेटर से हटाया नहीं जा रहा है क्योंकि, उनकी कॉन्शसनेस उस लेवल की नहीं है. जिससे वह खुद से सांस ले सकें. बाकी सभी पैरामीटर पर सुधार देखने को मिल रहा है. तबीयत में इसी प्रकार सुधार दिखा दो बुधवार सुबह उन्हें वेंटिलेटर हटाने का प्रयास किया जाएगा. चिकित्सकों की टीम गंभीरता से उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि, किसान चाची के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए प्रदेश के कई मंत्री और अधिकारियों ने अस्पताल से संपर्क कर चुके हैं. साथ ही परिजनों से भी फोन पर बातचीत कर किसान चाची का हाल-चाल जान रहे हैं. साल 2006 में राजकुमारी देवी को प्रदेश में किसान श्री सम्मान से सम्मानित किया गया. जिसके बाद से लोग उन्हें किसान चाची नाम से बुलाने लगे. साल 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया. उनके काम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन जैसे मेगा स्टार ने भी तारीफ की है. किसान चाची अपने शुरुआती दिनों में अपने कृषि उत्पाद को साइकिल से घूम घूम कर बेचा करती थी. आज के समय उनके साथ सैकड़ों की तादाद में महिलाएं जुड़ी हुई हैं, और विभिन्न प्रकार की कृषि उत्पाद तैयार कर रोजगार प्राप्त कर रही हैं. किसान चाची के उत्पाद देश के सभी राज्यों के अलावा विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या फिर साथ आएंगे लालू-नीतीश, एनडीए विवाद के बीच मौके की तलाश में RJD

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.