ETV Bharat / state

जापानी इंसेफेलाइटिस के टीके से वंचितों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान: मंगल पांडे - लाभार्थियों को विशेष अभियान चलाकर दिया जाएगा टीका

बिहार में गर्मी बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग चमकी बुखार को लेकर अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि जापानी इंसेफेलाइटिस के टीके से वंचित लाभार्थियों को विशेष अभियान चलाकर टीका (Japanese Encephalitis Vaccination) दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

स्वास्त्य मंत्री मंगल पांडे
Health Minister Mangal Pandey
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:18 PM IST

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग राज्य के 12 जिलों में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के टीके से वंचित लाभार्थियों को विशेष अभियान चलाकर टीका दिया जाएगा. इस अभियान के तहत दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पटना, सारण, शिवहर, सिवान, सीतामढ़ी और वैशाली जिले में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत जेई एक एवं जेई दो के टीके दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-चमकी बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, बोले मंगल पांडे- स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

आशा को दी जा रही प्रशिक्षण: आशा कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. आशा द्वारा सत्र बार सर्वे कर 9 माह से 10 वर्ष तक के सभी वंचित बच्चों की सूची तैयार कराई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि सूची का सत्यापन और सर्टिफिकेशन आशा फैसिलिटेटर द्वारा लिया जाएगा. वह देखेंगे कि क्षेत्र में 9 माह से 10 वर्ष तक कि जेई एक और जेई दो टीका से वंचित सभी बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए सूची में शामिल किया गया है या नहीं.

सर्वे के सत्यापन की होगी जांच: आशा फैसिलिटेटर से सर्टिफिकेशन के बाद प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड हेल्थ मैनेजर और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र के कम से कम 10 प्रतिशत क्षेत्रों के सर्वे के सत्यापन की जांच की जाएगी. इसके बाद जिला स्तर से भी उक्त सर्वे के सत्यापन की जांच जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक और जिला के अन्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा करा कर आश्वस्त किया जाएगा कि सर्वे का कार्य सही से हुआ है या नहीं.

बच्चों को पूर्ण टीकाकरण का अधिकार: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि सर्वे के काम के बाद सभी लाभार्थियों का नियमित टीकाकरण के लिए निर्धारित सत्रों पर समयानुसार जेई एक और जेई दो का टीका दिया जाएगा. इसके बाद जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस के टीका से सभी छोटे बच्चों को इम्यूनाइज्ड कर राज्य को सूचित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चों को पूर्ण टीकाकरण का अधिकार है और विभाग बच्चों के संपूर्ण नियमित टीकाकरण के लिए प्रयासरत है. इसमें तेजी लाई जा रही है.

ये भी पढे़ं-विधानसभा से 16134.39 करोड़ का स्वास्थ्य बजट पास, मंगल पांडे बोले- 'अंतिम चरण में नियुक्ति की प्रक्रिया'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग राज्य के 12 जिलों में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के टीके से वंचित लाभार्थियों को विशेष अभियान चलाकर टीका दिया जाएगा. इस अभियान के तहत दरभंगा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पटना, सारण, शिवहर, सिवान, सीतामढ़ी और वैशाली जिले में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत जेई एक एवं जेई दो के टीके दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-चमकी बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, बोले मंगल पांडे- स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

आशा को दी जा रही प्रशिक्षण: आशा कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. आशा द्वारा सत्र बार सर्वे कर 9 माह से 10 वर्ष तक के सभी वंचित बच्चों की सूची तैयार कराई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि सूची का सत्यापन और सर्टिफिकेशन आशा फैसिलिटेटर द्वारा लिया जाएगा. वह देखेंगे कि क्षेत्र में 9 माह से 10 वर्ष तक कि जेई एक और जेई दो टीका से वंचित सभी बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए सूची में शामिल किया गया है या नहीं.

सर्वे के सत्यापन की होगी जांच: आशा फैसिलिटेटर से सर्टिफिकेशन के बाद प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड हेल्थ मैनेजर और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक द्वारा अपने संबंधित क्षेत्र के कम से कम 10 प्रतिशत क्षेत्रों के सर्वे के सत्यापन की जांच की जाएगी. इसके बाद जिला स्तर से भी उक्त सर्वे के सत्यापन की जांच जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक और जिला के अन्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा करा कर आश्वस्त किया जाएगा कि सर्वे का कार्य सही से हुआ है या नहीं.

बच्चों को पूर्ण टीकाकरण का अधिकार: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि सर्वे के काम के बाद सभी लाभार्थियों का नियमित टीकाकरण के लिए निर्धारित सत्रों पर समयानुसार जेई एक और जेई दो का टीका दिया जाएगा. इसके बाद जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस के टीका से सभी छोटे बच्चों को इम्यूनाइज्ड कर राज्य को सूचित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चों को पूर्ण टीकाकरण का अधिकार है और विभाग बच्चों के संपूर्ण नियमित टीकाकरण के लिए प्रयासरत है. इसमें तेजी लाई जा रही है.

ये भी पढे़ं-विधानसभा से 16134.39 करोड़ का स्वास्थ्य बजट पास, मंगल पांडे बोले- 'अंतिम चरण में नियुक्ति की प्रक्रिया'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.