पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरा भारत अलर्ट पर है. बिहार में भी इसको देखते हुए कई प्रीकॉशनरी कदम उठाए जा रहे हैं. मंगलवार को राजधानी के प्रतिष्ठित पीएमसीएच में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे और उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने पीएमसीएच में कोरोना को लेकर इंतजामों का ब्योरा लिया. बैठक में पीएमसीएच के प्रिंसिपल सुपरिटेंडेंट, कई विभागों के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ डॉक्टर समेत स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर मौजूद रहे. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बड़े ही गुपचुप तरीके से पीएमसीएच पहुंचे.
'सरकार बरत रही कोरोना को लेकर सतर्कता'
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है. जहां इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. वहीं, अस्पतालों में जांच के साथ-साथ संभावित मरीज के इलाज की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच के अंदर जो आइसोलेटेड वार्ड बनाए गए हैं, वे उन वार्डों के संदर्भ में जानकारी ले रहे हैं. इसके अलावा वे पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में जमा की गई सैंपल्स की भी जानकारी ले रहे हैं.
कोरेनटाइन वार्ड में तब्दील होगा होटल पाटलिपुत्र अशोक
स्वास्थ मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में यदि पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में कोरोना की जांच की व्यवस्था की अनुमति भारत सरकार से मिल जाती है तो यहां पर सारी चीजें व्यवस्थित की जाएंगी. हालांकि राज्य में जो भी कोरोना के संभावित मरीज पाए जा रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है. लेकिन ये एक राहत की बात है कि अभी तक राज्य में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर राजधानी के होटल पाटलिपुत्र अशोक को कोरेनटाइन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है.