पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जो 15 मई तक लागू रहेगा. उसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी लोगों से अपील की है और कहा है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें और कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन का पालन करें.
ये भी पढ़ें: LJP ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- देर आए लेकिन दुरुस्त आए
जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है, ऐसे में लॉकडाउन जरूरी है. माननीय मुख्यमंत्री ने इसको लेकर जो निर्णय लिया है वो सही है. बिहार की जनता को इस लॉकडाउन का पालन करना चाहिए. जिससे हम कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में सफल होंगे- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
ये भी पढ़ें: विपक्ष का तंज- LOCKDOWN पहले कर दिये होते तो नहीं बढ़ती संक्रमितों की संख्या
मंगल पांडे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जनता वर्तमान सरकार की बातों का अक्षरशः पालन करेगी. साथ ही बिहार में कोरोना से लड़ाई को जीतने में हमारा साथ देगी.