ETV Bharat / state

'ETV भारत के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री की आम लोगों से अपील, 45 साल से अधिक उम्र के लोग लें वैक्सीन' - मंगल पांडे ने टीका लगवाने की अपील की

बिहार में कोरोना का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. आंकड़ा 300 से बढ़कर 15 सौ के आसपास तक पहुंच गया है. 15 दिनों में आंकड़ों में जबरदस्त उछाल आया है. संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार चौकस है और बड़ी संख्या में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि सरकार किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

patna news latest news
patna news latest news
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:04 PM IST

पटना: कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है. इसी के तहत अब 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को भी अब टीका दिया जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी वैक्सीन लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कोरोना को लेकर बिहार में बने हालात और प्रशासन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें

'टीका ही बचाव का उपाय'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह पूरी तरह से सत्य है कि टीका ही कोरोना से बचाव का उपाय है. देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. होली त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में संक्रमित राज्यों से लोग, बिहार पहुंचे थे. ऐसे में बिहार में भी पिछले 15 दिनों में आंकड़ा बढ़कर 1500 के पार पहुंच गया.

'बिहार में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी'
आपको बता दें कि बिहार में रिकवरी रेट भी 98% से ऊपर पहुंच गया था. और तीन सौ के आसपास कोरोना के मरीज थे. लेकिन अब आंकड़ा बढ़ा गया है. हालांकि मंगल पांडे इसे दूसरे राज्यों से कम मानते हैं. साथ ही एतिहात के तौर पर अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

बढ़ाई जा रही कंटेनमेंट जोन की संख्या
माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं. संक्रमण के लिहाज से अररिया सबसे ऊपर है अररिया में सबसे ज्यादा 1355 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं दरभंगा में 1043 कंटेनमेंट जोन है. समस्तीपुर में 671 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. गया में 593 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

'ईटीवी भारत के जरिए में आम लोगों से अपील करना चाहता हूं कि जो 45 साल से अधिक उम्र के लोग हैं उन्हें वैक्सीन लेना चाहिए. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह पूरी तरह सुरक्षित भी है. इस बार हालात पिछले साल जैसे नहीं होंगे. टेस्टिंग और ट्रैकिंग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

जहरीली शराब से मौत के सवाल पर साधी चुप्पी
जहरीली शराब मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे घटना पर सरकार की नजर है. पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल पाएगा की मौत के पीछे कारण क्या है. फिलहाल उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

आपको बता दें कि बिहार में अब तक 29 लाख लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है.

पटना: कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है. इसी के तहत अब 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को भी अब टीका दिया जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी वैक्सीन लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कोरोना को लेकर बिहार में बने हालात और प्रशासन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें

'टीका ही बचाव का उपाय'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह पूरी तरह से सत्य है कि टीका ही कोरोना से बचाव का उपाय है. देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. होली त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में संक्रमित राज्यों से लोग, बिहार पहुंचे थे. ऐसे में बिहार में भी पिछले 15 दिनों में आंकड़ा बढ़कर 1500 के पार पहुंच गया.

'बिहार में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी'
आपको बता दें कि बिहार में रिकवरी रेट भी 98% से ऊपर पहुंच गया था. और तीन सौ के आसपास कोरोना के मरीज थे. लेकिन अब आंकड़ा बढ़ा गया है. हालांकि मंगल पांडे इसे दूसरे राज्यों से कम मानते हैं. साथ ही एतिहात के तौर पर अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

बढ़ाई जा रही कंटेनमेंट जोन की संख्या
माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं. संक्रमण के लिहाज से अररिया सबसे ऊपर है अररिया में सबसे ज्यादा 1355 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं दरभंगा में 1043 कंटेनमेंट जोन है. समस्तीपुर में 671 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. गया में 593 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

'ईटीवी भारत के जरिए में आम लोगों से अपील करना चाहता हूं कि जो 45 साल से अधिक उम्र के लोग हैं उन्हें वैक्सीन लेना चाहिए. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह पूरी तरह सुरक्षित भी है. इस बार हालात पिछले साल जैसे नहीं होंगे. टेस्टिंग और ट्रैकिंग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

जहरीली शराब से मौत के सवाल पर साधी चुप्पी
जहरीली शराब मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे घटना पर सरकार की नजर है. पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट के बाद ही यह पता चल पाएगा की मौत के पीछे कारण क्या है. फिलहाल उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

आपको बता दें कि बिहार में अब तक 29 लाख लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.