ETV Bharat / state

फाइलेरिया और कालाजार उन्मूलन को लेकर कम्युनिकेशन कम्पैन का शुभारंभ - Health Department Started Communication Campaign

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने फाइलेरिया और कालाजार उन्मूलन को लेकर कम्युनिकेशन कम्पैन का शुभारंभ किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Health Minister Mangal Pandey
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 7:57 PM IST

पटना: स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से आज फाइलेरिया और कालाजार उन्मूलन के लिए कम्युनिकेशन कम्पैन का शुभारंभ (Communication Campaign Launched In Bihar) किया गया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बहुत हद तक कालाजार उन्मूलन के लिए जो काम किया गया है उसमें सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें-सावधान..! बिहार में मंडरा रहा 'नैरोबी मक्खी' का खतरा, एसिड फ्लाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कम्युनिकेशन कम्पैन का शुभारंभ: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज से 8 साल पहले बिहार में 7,400 कालाजार के मरीज थे. जो घटकर 273 हो गया है. बिहार में लगभग सभी प्रखंडों से कालाजार का उन्मूलन हो चुका है और जहां-जहां मरीज मिल रहे हैं, वहां भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को कालाजार उन्मूलन करने में सफलता मिलेगी.

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए अभियान: मंगल पांडे ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के अभियान को भी समय-समय पर चलाया जा रहा है. इस बार भी आज से 6 जिलों में इसके उन्मूलन के लिए लोगों के बीच जाकर दवा खिलाने का काम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उनके घर जाए और उन्हें दवा दें, तो निश्चित तौर पर इस दवा का वह सेवन करें. जिससे उन्हें फाइलेरिया या हाथी पांव जैसी बीमारी नहीं होगी.

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री की प्रतिक्रिया: बिहार में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी तेजी से कोरोना को लेकर काम भी कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिदिन जांच की सीमा बढ़ा दी गई है और 1 लाख 25000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही टीकाकरण में भी बिहार आगे है.

घर-घर जाकर लोगों को दिया जा रहा टीका: कई तरह के कार्यक्रम चलाकर और घर-घर जाकर लोगों को टीका देने का काम शुरू किया गया है. इसी का परिणाम है कि बिहार देश का दूसरा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है. कोरोना का टीका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगे, ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच हो, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग काम कर रही है. संक्रमण से किस तरह लोग बचे, इसको लेकर भी स्वास्थ विभाग लोगों को जागरूक कर रही है. उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोकने में कामयाब होंगे.

ये भी पढ़ें-Covid Booster Dose: स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, मुर्दों को लगाया बूस्टर डोज, वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी किया

पटना: स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से आज फाइलेरिया और कालाजार उन्मूलन के लिए कम्युनिकेशन कम्पैन का शुभारंभ (Communication Campaign Launched In Bihar) किया गया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी भी वहां मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बहुत हद तक कालाजार उन्मूलन के लिए जो काम किया गया है उसमें सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें-सावधान..! बिहार में मंडरा रहा 'नैरोबी मक्खी' का खतरा, एसिड फ्लाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कम्युनिकेशन कम्पैन का शुभारंभ: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज से 8 साल पहले बिहार में 7,400 कालाजार के मरीज थे. जो घटकर 273 हो गया है. बिहार में लगभग सभी प्रखंडों से कालाजार का उन्मूलन हो चुका है और जहां-जहां मरीज मिल रहे हैं, वहां भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को कालाजार उन्मूलन करने में सफलता मिलेगी.

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए अभियान: मंगल पांडे ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के अभियान को भी समय-समय पर चलाया जा रहा है. इस बार भी आज से 6 जिलों में इसके उन्मूलन के लिए लोगों के बीच जाकर दवा खिलाने का काम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुरू कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उनके घर जाए और उन्हें दवा दें, तो निश्चित तौर पर इस दवा का वह सेवन करें. जिससे उन्हें फाइलेरिया या हाथी पांव जैसी बीमारी नहीं होगी.

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री की प्रतिक्रिया: बिहार में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी तेजी से कोरोना को लेकर काम भी कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिदिन जांच की सीमा बढ़ा दी गई है और 1 लाख 25000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही टीकाकरण में भी बिहार आगे है.

घर-घर जाकर लोगों को दिया जा रहा टीका: कई तरह के कार्यक्रम चलाकर और घर-घर जाकर लोगों को टीका देने का काम शुरू किया गया है. इसी का परिणाम है कि बिहार देश का दूसरा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है. कोरोना का टीका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगे, ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच हो, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग काम कर रही है. संक्रमण से किस तरह लोग बचे, इसको लेकर भी स्वास्थ विभाग लोगों को जागरूक कर रही है. उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोकने में कामयाब होंगे.

ये भी पढ़ें-Covid Booster Dose: स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, मुर्दों को लगाया बूस्टर डोज, वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.