पटना: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों मतदान जारी है. जिसमें राजधानी पटना में 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. ऐसे में मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है. सभी मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में आशा और ममता कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है. ये मतदान केंद्रों पर लोगों को स्क्रीनिंग के अलावा हैंड सैनेटाइज कर रही हैं.
सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को रखा अलर्ट पर
पटना के सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र में आशा और ममता कार्यकर्ताओं की कमी है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से पर्याप्त संख्या में आशा और ममता कार्यकर्ता बुलाई गई हैं जो मतदान केंद्रों पर लोगों के हाथों को सैनेटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग कर रही हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के सभी सुरक्षात्मक नियमों को पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है. सभी सेक्टर में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
मतदाता महापर्व में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा
सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी सुरक्षात्मक कदम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उठाए गए हैं. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है. ऐसे में लोगों को कोरोना काल में मतदान केंद्र पर जाने में डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और 5 साल में एक बार आता है. सभी मतदाता इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र को मजबूत करें.