ETV Bharat / state

Sharda Navaratri 2021: दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना कंट्रोल के लिए अलर्ट है स्वास्थ्य विभाग, तैयारी है पूरी

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 5:08 PM IST

पूरे बिहार में इन दिनों दशहरा की धूम है. लेकिन कोरोना का डर अभी समाप्त नहीं हुआ. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को 3 महीनों के लिए अलर्ट किया है. इसे लेकर बिहार में क्या कुछ तैयारी की गई है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.....

सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी
सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सभी राज्यों को आगामी 3 महीनों के लिए कोरोना के दृष्टिकोण से अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहे हैं ऐसे में कोरोना एक बार फिर से ना फैले इसको लेकर पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. बिहार में भी इसको लेकर तैयारी पूरी है. इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी (Dr. Vibha Kumari) ने बताया कि विभाग इसको लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.

ये भी पढ़ेंः डाकबंगला पर इस बार नहीं लगेगा मां दुर्गा का पंडाल, प्रशासन के आदेश के बाद पूजा कमेटी का फैसला

बिहार सरकार ने सभी जिला के सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि पूजा पंडालों के समीप अस्थाई कोरोना जांच केंद्र और टीकाकरण केंद्र बनाया जाए. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि पूजा पंडाल के प्रवेश द्वार के पास हैंड सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए इसके अलावा लोगों में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता के संदेश प्रसारित किए जाएं.

देखें वीडियो

राजधानी पटना की बात करें तो पटना का दुर्गा पूजा काफी प्रसिद्ध है और यहां के पूजा पंडाल हमेशा आकर्षण के केंद्र बने रहते हैं. हालांकि इस बात जिला प्रशासन ने बड़े और भव्य पंडाल बनाने की अनुमति नहीं दी है. लेकिन इसके बावजूद छोटे और मध्यम साइज में ही कई खूबसूरत पंडाल के निर्माण पटना में दुर्गा पूजा समितियों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में पंडाल देखने के लिए लोगों की भीड़ होनी सुनिश्चित है.

इसको लेकर तैयारियों के बारे में बताते हुए पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है. उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच से जुड़े और वैक्सीनेशन से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. उनकी ड्यूटी पूजा पंडाल के पास भी लगाई जाएगी और इसको लेकर वह तैयार रहें.

सिविल सर्जन ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के तरफ से उन्हें जो कुछ भी दिशा निर्देश आएगा जैसे कि कितने पूजा पंडालों के पास जांच केंद्र और वैक्सीनेशन सेंटर बनाने हैं, उसके अनुरूप जांच और वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी. जिनका सेकंड डोज नहीं हुआ है या जिन्होंने एक भी डोज वैक्सीन की नहीं ली है, वह लोग आसानी से वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को मिली हरी झंडी, यहां देखें डिटेल

सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक जांच केंद्र पर 2 स्वास्थ्यकर्मी होंगे. जिसमें एक स्वास्थ्यकर्मी एंटीजन कीट से कोरोना की जांच करेंगे. वहीं दूसरे रजिस्टर मेंटेन करेंगे. वैक्सीनेशन केंद्र पर एक वैक्सीनेटर और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल के पास लोग कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पालन करें इसको लेकर आयोजन समिति का भी सहयोग लिया जाएगा.

लोगों के बीच कोरोना से बचाव के जो कुछ प्रोटोकोल है, उसके बारे में जागरूक किया जाएगा. कोरोना संबंधी गाइडलाइंस लोग फॉलो करेंऔर एक जगह पर भीड़ न लगने दें. मेले में सभी लोग मास्क पहनकर आएं इसको लेकर पूजा पंडाल के पास माइकिंग किया जाएगा. साथ ही साथ वैक्सीनेशन के दोनों डोज लेने के लिए लोगों से अपील की जाएगी.

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सभी राज्यों को आगामी 3 महीनों के लिए कोरोना के दृष्टिकोण से अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहे हैं ऐसे में कोरोना एक बार फिर से ना फैले इसको लेकर पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. बिहार में भी इसको लेकर तैयारी पूरी है. इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी (Dr. Vibha Kumari) ने बताया कि विभाग इसको लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.

ये भी पढ़ेंः डाकबंगला पर इस बार नहीं लगेगा मां दुर्गा का पंडाल, प्रशासन के आदेश के बाद पूजा कमेटी का फैसला

बिहार सरकार ने सभी जिला के सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि पूजा पंडालों के समीप अस्थाई कोरोना जांच केंद्र और टीकाकरण केंद्र बनाया जाए. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि पूजा पंडाल के प्रवेश द्वार के पास हैंड सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए इसके अलावा लोगों में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता के संदेश प्रसारित किए जाएं.

देखें वीडियो

राजधानी पटना की बात करें तो पटना का दुर्गा पूजा काफी प्रसिद्ध है और यहां के पूजा पंडाल हमेशा आकर्षण के केंद्र बने रहते हैं. हालांकि इस बात जिला प्रशासन ने बड़े और भव्य पंडाल बनाने की अनुमति नहीं दी है. लेकिन इसके बावजूद छोटे और मध्यम साइज में ही कई खूबसूरत पंडाल के निर्माण पटना में दुर्गा पूजा समितियों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में पंडाल देखने के लिए लोगों की भीड़ होनी सुनिश्चित है.

इसको लेकर तैयारियों के बारे में बताते हुए पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है. उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच से जुड़े और वैक्सीनेशन से जुड़े सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. उनकी ड्यूटी पूजा पंडाल के पास भी लगाई जाएगी और इसको लेकर वह तैयार रहें.

सिविल सर्जन ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के तरफ से उन्हें जो कुछ भी दिशा निर्देश आएगा जैसे कि कितने पूजा पंडालों के पास जांच केंद्र और वैक्सीनेशन सेंटर बनाने हैं, उसके अनुरूप जांच और वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी. जिनका सेकंड डोज नहीं हुआ है या जिन्होंने एक भी डोज वैक्सीन की नहीं ली है, वह लोग आसानी से वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को मिली हरी झंडी, यहां देखें डिटेल

सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक जांच केंद्र पर 2 स्वास्थ्यकर्मी होंगे. जिसमें एक स्वास्थ्यकर्मी एंटीजन कीट से कोरोना की जांच करेंगे. वहीं दूसरे रजिस्टर मेंटेन करेंगे. वैक्सीनेशन केंद्र पर एक वैक्सीनेटर और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल के पास लोग कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पालन करें इसको लेकर आयोजन समिति का भी सहयोग लिया जाएगा.

लोगों के बीच कोरोना से बचाव के जो कुछ प्रोटोकोल है, उसके बारे में जागरूक किया जाएगा. कोरोना संबंधी गाइडलाइंस लोग फॉलो करेंऔर एक जगह पर भीड़ न लगने दें. मेले में सभी लोग मास्क पहनकर आएं इसको लेकर पूजा पंडाल के पास माइकिंग किया जाएगा. साथ ही साथ वैक्सीनेशन के दोनों डोज लेने के लिए लोगों से अपील की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.