ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: RMRI के बाद अब IGIMS और DMCH में भी होगी कोरोना जांच

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 5:20 PM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना में कोरोना संक्रमण के जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. अब तीन अलग-अलग जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच होगी.

coronavirus
जारी नोटिस.

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार में कोरोना जांच करने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है. अब पटना के RMRI के अलावा IGIMS और दरभंगा के DMCH में भी कोरोना टेस्ट किया जायेगा. साथ ही इन तीनों केंद्रों पर जांच के लिए अलग-अलग जिलों का आवंटन भी कर दिया गया है.

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( RMRI) को सर्वाधिक जिलों के मरीजों की जांच का जिम्मा दिया गया है. इसके बाद पटना के इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक ज्ञान संस्थान ( IGIMS) और दरभंगा लहेरियासराय के दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ( DMCH) को सबसे कम जिलों का जिम्मा दिया गया है.

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षक और सिविल सर्जनों को निर्देश भेज दिया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जांच में तेजी लाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. अब राज्य के तीन प्रमुख जांच केंद्र आवंटित जिलों के केंद्रों से संग्रहित नमूनों की जांच करेंगे. ऐसा किए जाने से कार्य में तेजी आएगी और रिपोर्ट मिलने में सुविधा होगी.

RMRI को मिले जिले:
पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और खगड़िया.

IGIMS को मिले जिले:
कैमूर, रोहतास, नालंदा, नवादा, सारण, अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद और औरंगाबाद.

DMCH को मिले जिले:
दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार.

पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार में कोरोना जांच करने वाले केंद्रों की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है. अब पटना के RMRI के अलावा IGIMS और दरभंगा के DMCH में भी कोरोना टेस्ट किया जायेगा. साथ ही इन तीनों केंद्रों पर जांच के लिए अलग-अलग जिलों का आवंटन भी कर दिया गया है.

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ( RMRI) को सर्वाधिक जिलों के मरीजों की जांच का जिम्मा दिया गया है. इसके बाद पटना के इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक ज्ञान संस्थान ( IGIMS) और दरभंगा लहेरियासराय के दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ( DMCH) को सबसे कम जिलों का जिम्मा दिया गया है.

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य, अधीक्षक और सिविल सर्जनों को निर्देश भेज दिया है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जांच में तेजी लाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. अब राज्य के तीन प्रमुख जांच केंद्र आवंटित जिलों के केंद्रों से संग्रहित नमूनों की जांच करेंगे. ऐसा किए जाने से कार्य में तेजी आएगी और रिपोर्ट मिलने में सुविधा होगी.

RMRI को मिले जिले:
पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, बांका, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और खगड़िया.

IGIMS को मिले जिले:
कैमूर, रोहतास, नालंदा, नवादा, सारण, अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद और औरंगाबाद.

DMCH को मिले जिले:
दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.