पटना: बिहार में विदेशों से आए लोगों की एक बार फिर जांच की जाएगी. पिछले एक महीने के दौरान विदेश से आए लोगों को चिह्नित किया जा चुका है और वे फिलहाल क्वारांटाइन हैं.
बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शनिवार को कहा कि विदेशों से जितने भी लोग आएं हैं उन सबकी जांच सरकार कराएगी. विदेश से आए अधिकांश लोगों को चिह्नित किया जा चुका है, जो बचे हैं उनकी भी पहचान की जा रही है. एक महीने के अंदर विदेश से आए अधिकांश लोग अभी क्वारांटाइन में हैं. ऐसे लोगों की फिर जांच कराई जाएगी.
'विदेश से बिहार आए लोगों की फिर होगी जांच'
मुख्य सचिव ने कहा कि रविवार से उन सब की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अन्य प्रदेश में फंसे लोगों के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर फंसे हुए हैं, उनको लेकर केंद्र सरकार का जो दिशा निर्देश होगा उसके अनुसार काम किया जाएगा. बेहतर होता कि जो जहां है, वही रहें. लेकिन जो निर्देश होगा, उसका पालन किया जाएगा.
नेपाल सीमा से लगनेवाले सभी जिलों में भी शिविर
बिहार में बाहर से आनेवाले और बाहर जानेवालों को इन शिविरों में रखा जाएगा. शिविर में रहने, खाने और इलाज की होगी व्यवस्था. नेपाल सीमा से लगनेवाले सभी जिलों में भी शिविर खोले जाएंगे. आपको बता दें कि जिन जिलों में सीमांचल आपदा राहत शिविर खोले जाएंगे वो- पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, अररिया, सुपौल, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, भोजपुर, कैमूर, बक्सर, छपरा, सीवान और गोपालगंज हैं.
इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर जांच मेडिकल किट उपलब्ध है. बता दें कि बिहार में अब तक 11 लोगों में कोरोना के वायरस पाए गए है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. अब तक 592 संदिग्ध लोगों के नमूनों की जांच कराई गई है.