पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे हैं. उनकी तबीयत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. लालू प्रसाद की तबीयत खराब होना राजद कार्यकर्ताओं के लिए चिन्ता बनती जा रही है.पटना के शीतला माता मंदिर में उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए राजद कार्यकताओं ने हवन पूजन का आयोजन किया गया. जिला राजद अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रार्थना सभा कर उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना की.
''करोड़ों बिहारवासियों की दुआ राजद सुप्रीमो के साथ है. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनके स्वस्थ रहने की प्रार्थना कर रहा है. उम्मीद है कि वे स्वस्थ होकर एक बार फिर पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना आशीर्वाद देंगे. लालू हमारे ही नहीं बल्कि सभी गरीबों के नेता है''-उमेश यादव, आरजेडी नेता
लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी खराब
आपको बता दें कि चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी खराब हो चुकी है और डॉक्टरों के अनुसार मात्र 25 प्रतिशत ही उनकी किडनी काम कर रही है. उसी को देखते हुए राजा के नेताओं द्वारा पटना के शीतला माता मंदिर में पंडितों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन पूजन का आयोजन करवाया और माता रानी से उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की.